Rahul Dravid on India getting out of Asia Cup: एशिया कप से टीम इंडिया के बाहर होने पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बायन सामने आया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मुश्किल पिच पर एक-दो मैच हारने से टीम खराब नहीं होती। इसपर ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। भारत और अफगानिस्तान दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दोनों ही टीमें के बीच मैच से पहले उनका यह बयान आया।
मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए द्रविड़ ने कहा, “मैं अपनी भूमिका को कप्तान और टीम की मदद करने के तौर पर देखता हूं। टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करना काम है। लेकिन एक बार जब वे मैदान पर होते हैं, तो यह खिलाड़ियों और कप्तान पर निर्भर करता है कि वे अपनी योजनाओं पर अमल करें और टीम को आगे ले जाएं। मुझे लगता है कि रोहित और पूरी टीम तनावमुक्त है। आपको चीजों को इस परिप्रेक्ष्य में देखना होगा।”
द्रविड़ ने आगे कहा, “हमने ऐसी पिच और मैदान पर मैच गंवाए हैं, जहां डिफेंड करना आसान नहीं था। कुछ मैच गंवा देने का मतलब यह नहीं है कि हम खराब टीम हैं। मुझे लगता है कि हमें चीजों पर ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। चाहे हम जीतें या हारें टीम का माहौल संतुलित है। हम इसी आगे बढ़ते रहेंगे और सफर जारी रहेगा।”
एशिया कप 2022 के चौथे मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया। केएल राहुल के हाथों में कमान है। दीपक चाहर, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक को मौका मिला।
बता दें कि टीम इंडिया को एशिया कप 2022 के सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान से हार गई। पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। श्रीलंका के साथ वह 11 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेलेगा। अफगानिस्तान और भारत दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के हिसाब से अच्छी बात यह रही है कि विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है।