राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के साथ समाप्त हो गया था। वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसा हुआ तो उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी हो सकती है। उनकी एक फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है और वह उसके मेंटर बन सकते हैं। द्रविड़ पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर रहा चुके हैं।

स्पोर्ट्स तक के अनुसार राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में लखनऊ सुपर जायंट्स में गौतम गंभीर की जगह देखा जा सकता है। यानी वह लखनऊ के मेंटर बन सकते हैं। गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी हो गई है। शाहरुख खान की टीम उनकी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बनी है। अब गंभीर फिर से टीम से जुड़ गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स से बातचीत

स्पोर्ट्स तक ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि राहुल द्रविड़ नही चाहते कि वह आगे भारतीय टीम के साथ बने रहें। वह लखनऊ सुपर जायंट्स से बातचीत कर रहे हैं। अगर वह भारतीय टीम के साथ जुड़े नहीं रहे तो केएल राहुल की अगुआई वाली टीम के मेंटर बन सकते हैं। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही टीम के साथ हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने वनडे विश्व कप में अपना सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते। टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई। हालांकि, इससे पहले टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी हारी थी। एशिया कप 2023 में चैंपियन बनी थी। वह 2 साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे। इस दौरान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी हारी। इससे एशिया कप 2022 में सुपर-4 तक ही पहुंच पाई थी।