एशिया कप 2023 का शेड्यूल बुधवार को पीसीबी की ओर से जारी कर दिया गया। शेड्यूल को लेकर कई दिनों से खींचतान चल रही थी। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के शेड्यूल पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार भिड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

हमारा ध्यान शुरुआती दो मैचों पर होगा- द्रविड़

बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा है कि एशिया कप का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है और हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार खेलने के लिए सुपर 4 को क्वालिफाई करना होगा। राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे पता है कि हम शुरुआती दो मैच पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, इसलिए अभी हमें उसी पर ध्यान देने की जरूरत है।

Final में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि हमें अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें यह दोनों मैच जीतने होंगे। देखने वाली बात यह होगी कि टूर्नामेंट कहां तक जाता है। अगर हम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हैं तो इस बात की उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार और भिड़ंत हो। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान पाकिस्तान के भी फाइनल में पहुंचने की संभावना जताई।

पिछले साल पाकिस्तान और श्रीलंका ने किया था बाहर

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह शानदार टूर्नामेंट रहने वाला है और हम निश्चित रूप से फाइनल में खेलना और उसे जीतना चाहेंगे, लेकिन हमें ऐसा करने के लिए दो अहम स्टेप पार करने होंगे। आपको बता दें कि पिछले साल एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 4 से ही बाहर हो गई थी। उसे पाकिस्तान और श्रीलंका ने हरा दिया था और फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीत लिया था। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस बार यह वनडे फॉर्मेट में होगा।