राहुल द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के हेड कोच हैं। हालांकि, उनके आने के बाद भी टीम इंडिया अब तक आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर पाई है। यह वजह है कि अब द्रविड़ के ऊपर भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजेता बनाने का बड़ा दबाव है। वैसे बीसीसीआई उम्मीद करेगा कि द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम फिर से वनडे वर्ल्ड कप विनर बने।
अभी हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब गंवा दिया था और भारत का पिछले 10 साल से आईसीसी खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था। राहुल द्रविड़ के रहते भी भारतीय टीम को कंगारू टीम ने हरा दिया था जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनी थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया था। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है इसके बारे में बताया। वहीं उन्होंने बीसीसीआई से इस बात का भी आग्रह किया कि द्रविड़ को भारतीय टीम के पुनर्निर्माण के लिए भी उचित अवसर दिया जाए।
स्मिथ ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब भारतीय भारतीय क्रिकेट में लीडरशिप रोल में होते हैं तो उम्मीद कुछ ऐसी होती है और इसके साथ आपको तालमेल बिठाना होता है। इस टीम में कई क्वालिटी प्लेयर्स हैं और भारत एक समय में दो या तीन टीम बना सकता है। एक लीडर के रूप में भारत में सबसे बड़ी चुनौती उस टीम को बैलेंस करना है साथ ही शेड्यूल को भी बैलेंस करने की सबसे बड़ी चुनौती है और वो भी अलग-अलग प्रारूपों में। ये कुछ ऐसे बड़े फैसले हैं जो राहुल और उनकी चयनित टीम के के सामने आने वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि द्रविड़ के लिए बड़ी चुनौती होगी कि उनकी टीम किस तरह की होगी और वो अपनी टीम को कैसे आगे बढ़ाते हैं। वो एक क्वालिटी मैन हैं और क्वालिटी परफॉर्मर हैं और एक कोच के रूप में उन्होंने इसे साबित भी किया है। इसलिए आपको उन्हें भारतीय टीम को रीबिल्ड करने के लिए उचित अवसर देना होगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम अब जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगा जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है।