भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने दावा किया है कि केएल राहुल ने एमएस धोनी और युवराज सिंह की रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में जो जगह खाली हुई थी उसके अपनी विशेषज्ञता के साथ भर दिया है और एशिया कप 2023 के दौरान वह भारत के लिए पांचवें नंबर पर निश्चित रूप से मौजूद रहेंगे।
केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका तो निभाई ही है साथ ही साथ उन्होंने ओपनिंग और मध्यक्रम में मौका मिलने पर टीम के लिए बल्लेबाजी की है। वनडे मैचों में पांचवें नंबर पर इस 30 साल के खिलाड़ी ने 18 मैचों में 50 से अधिकर औसत के साथ 742 रन बनाए हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
युवराज सिंह और एमएस धोनी की जगह को केएल राहुल ने भरा
केएल राहुल आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद क्रिकेट मैदान से दूर थे, लेकिन एशिया कप 2023 के लिए उन्हें भारत की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि शुरुआती कुछ मैचों के बाद वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी कहा था कि केएल राहुल निगल की वजह से पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि धोनी और युवराज के संन्यास के बाद से भारत मध्यक्रम में जिस तरह से बल्लेपबाजी की तलाश कर रहा था केएल राहुल ने उसकी भूमिका काफी अच्छे तरीके से निभाई है और वह नंबर 5 के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केएल राहुल अपनी परेशानी से उबरने में सक्षम होंगे और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए तैयार होंगे।
आर अश्विन ने कहा कि जब से युवराज सिंह और एमएस धोनी रिटायर हुए हैं भारतीय टीम को बेसब्री के साथ उनके विकल्प का इंतजार था। केएल राहुल ने उस जगह को अपनी विशेषज्ञता के साथ भर दिया है और नंबर 5 पर निश्चित रूप से वह सबसे उपयुक्त हैं और हमारे विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं। ऋषभ पंत की चोट से पहले केएल राहुल दूसरे स्थान पर थे और अब इशान किशन दूसरे विकेटकीपर हैं क्योंकि उन्हें जो भी मौके मिले उसे दोनों हाथों से भुनाया है। केएल राहुल के कुछ दिक्कत है, लेकिन उम्मीद है कि एशिया कप में वह पहले मैच के लिए तैयार होंगे। अगर केएल राहुल नहीं खेल पाते हैं तो उस स्थिति में संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है जो टीम में 18वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं।
