साउथ अफ्रीका की टीम अब भारत दौरे पर आने वाली है जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर थी और इस टीम को वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज को जरूर जीत लिया, लेकिन इसमें प्लेयर ऑफ द सीरीज क्विंटन डिकॉक बने।
डिकॉक ने वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
क्विंटन डिकॉक ने रिटायरमेंट से वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह की बैटिंग की उसे लंबे वक्त तक याद किया जाएगा। तीसरे मैच में भी जहां साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे वहां डिकॉक ने अर्धशतक लगाया। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने साथ ही एमएस धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
क्विंटन डीकॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 239 रन बनाए जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने और वनडे प्रारूप में ये 7वां मौका था जब उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया। वनडे में बतौर विकेटकीपर 7वीं बार ये खिताब जीतकर उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी कर ली। इससे पहले धोनी ने वनडे प्रारूप में बतौर विकेटकीपर 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीता था।
वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले विकेटकीपर
7 – क्विंटन डी कॉक
7 – एमएस धोनी
6- मुश्फिकुर रहीम
5 – शाई होप
केन विलियसम से आगे निकले डिकॉक
डिकॉक ने तीसरे मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर वनडे में 7000 रन भी पूरे किए और वो सबसे कम पारियों में वनडे में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बन गए और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। डिकॉक ने ये कमाल 158 पारियों में किया जबकि केन ने अपने 7000 रन 159 पारियों में बनाए थे।
वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बैटर
150 – हाशिम अमला
158 – क्विंटन डी कॉक
159 – केन विलियमसन
161 – विराट कोहली<br>166 – एबी डिविलियर्स
168 – जो रूट
174 – सौरव गांगुली
181 – रोहित शर्मा<br>183 – ब्रायन लारा
