भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। विराट कोहली का बेहतरीन फॉर्म इस लीग में जारी है साथ ही वो दूसरों को प्रेरणा देने वाले क्रिकेटर हैं। विराट कोहली के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो कितने सफल हैं और हर बीतते दिन के साथ वो नई ऊँचाईयों को छूते जा रहे हैं। विराट कोहली का कद कितना ऊंचा हो चुका है ये इससे भी पता लगता है कि अब उन्हें लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सवाल पूछे जाने लगे हैं।

कुछ दिनों पहले एक स्कूल के क्लास नवीं की परीक्षा में विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया था, लेकिन अब रविवार को यूपीएससी की तरफ से एनडीए की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें विराट कोहली साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर सवाल पूछे गए। ये दोनों सवाल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एनडीएस की परीक्षा में पहला सवाल पूछा गया कि क्या इंग्लैंड एकमात्र ऐसा देश है जिसने टी20 वर्ल्ड कप खिताब दो बार जीता है तो वहीं विराट कोहली को लेकर पूछा गया कि क्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। इन सवालों के जो ऑप्शन दिए गए उसमें बताना था कि क्या दोनों स्टेटमेंट सही हैं।

अब आप भी सोचिए कि क्या ये दोनों स्टेटमेंट सही हैं और जिन्हें इसका जबाव नहीं पता है उन्हें हम बताते हैं कि इसका सही जबाव क्या होगा। विराट कोहली ने अब तक दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है। पहली बार इस टीम ने साल 2010 में ये कमाल किया था और फिर साल 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड की टीम ने ये कमाल दूसरी बार किया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats