न्यूजीलैंड के हाथों भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर कई सवाल उठे। लेकिन, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच लपका। इस कैच को इस साल का सबसे बेहतरीन कैच भी बताया जा रहा है। जडेजा की सुपरमैन स्टाइल में लपके गए इस कैच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। वहीं, पुणे पुलिस ने भी जडेजा के इस कैच पर एक ट्वीट किया। जिसके बाद फैंस ने पुणे पुलिस को ट्रोल कर दिया।
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में वैगनर और जैमीसन के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन शमी की गेंद पर जडेजा ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका था। इसपर पुणे पुलिस ने एक जडेजा की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि- क्या यह कोई चिड़िया है, या कोई प्लेन या फिर कानून का हाथ। इसपर यूजर्स ने कई शानदार कमेंट किए हैं।
Is it a bird? Is it a plane? Is it ‘kanoon ka haath’? @imjadeja @BCCI #INDvNZ #NZvIND pic.twitter.com/83ZNGpdzpT
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) March 1, 2020
कानून के हाथ लंबे नही दिख रहे,
कानून हाई जम्प करने लगा है।
— Aarav Rathore… (@aaravrathore88) March 1, 2020
आरव नामक एक यूजर ने लिखा कि- कानून के हाथ अब लंबे कहां दिख रहे हैं कानून तो अब हाइ जम्प करने लगा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कानून को जमीनी होना चाहिए न की हवा में। जडेजा को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में अश्विन की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में तो 242 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में भारत 124 के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसके चलते टीम इंडिया को इस मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।