प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021-22 के 25वें दिन ट्रिपल पंगे देखने को मिले। दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा ने जहां अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा के बीच कांटे की टक्कर दिखी और मुकाबला टाई हो गया। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में ये बदलाव दिखा की दो दिन पहले टॉप पर आई पटना पाइरेट्स अब तीसरे स्थान पर आ गई।
पीकेएल-8 में 15 जनवरी को हुए सीजन के 55वें मुकाबले की बात करें तो दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को रोमांचक मुकाबले में 28-25 से मात दी। इस मैच में सुपर रेडर रहे दिल्ली के विजय जिन्होंने 11 पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा दिल्ली के डिफेंडर मंजीत छिल्लर भी 3 टैकल पॉइंट लेकर इस मुकाबले से बेस्ट डिफेंडर बने।
ट्रिपल पंगे के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थीं यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटन्स की टीमें। टाइटन्स को अपने 9 मैचों के बाद भी पहली जीत का इंतजार रहा। ये उनकी 7वीं हार थी और यूपी योद्धा ने ये मैच 39-33 से जीता। इस मैच में डुबकी किंग यूपी के प्रदीप नरवाल 10 पॉइंस्ट लेकर सुपर रेडर बने। वहीं यूपी के नितेश कुमार 7 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर बने।
दिन के तीसरे और सीजन के 57वें मुकाबले में आमना-सामना हुआ डिफेंडिंग चैंपियंस बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा का। पूरे टाइम ये मुकाबला रोमांचक बना रहा। बंगाल के मनिंदर सिंह (17 पॉइंट्स) और यू मुम्बा के अभिषेक सिंह (13 पॉइंट्स) एक के बाद एक सफल रेड करते रहे। डिफेंडर अमित निरवाल और फजल अत्राचली ने भी अपनी-अपनी टीमों के लिए 3-3 अंक लिए।
यह मुकाबला आखिरी में 32-32 की बराबरी पर ही समाप्त हो गया। इस मुकाबले में मनिंदर सिंह बेस्ट रेडर बने। वहीं अमित और फजल संयुक्त रूप से बेस्ट डिफेंडर रहे। मनिंदर ने इस मैच में सुपर 10 का आंकड़ा छूकर 10 मैचों में अभी तक सीजन का 8वां सुपर 10 पूरा किया। वहीं यू मुम्बा के अभिषेक सिंह 10 में से 4 मैचों में सुपर 10 का आंकड़ा छू चुके हैं।
पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दो दिन पहले टॉप पर आई पटना पाइरेट्स की टीम 25वें दिन दिल्ली की जीत के बाद दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई। वहीं टॉप पर काबिज बेंगलुरु बुल्स के 38 पॉइंट्स हैं और दिल्ली के 37 पॉइंट्स हैं। पटना 34 अंकों के साथ तीसरे पर है। वहीं यूपी योद्धा इस जीत के बाद चौथे स्थान पर आ गई है और उसके 28 पॉइंट्स हैं।
वहीं क्रमश: 5वें और छठे स्थान पर काबिज जयपुर पिंक पैंथर्स व यू मुम्बा के भी 28-28 पॉइंट्स हैं। 7वें स्थान पर खिसकी तमिल थलाइवाज के 27, 8वें स्थान पर बनी बंगाल वॉरियर्स के 25 और 9वें पर पहुंची हरियाणा स्टीलर्स के 24 अंक हैं। पुणेरी पलटन 21 पॉइंट्स के साथ 10वें और गुजरात जायंट्स 20 पॉइंट्स के साथ 11वें स्थान पर है। 9 में से 7 मैच हारी और एक भी मैच नहीं जीतने वाली तेलुगु टाइटन्स 11 पॉइंट्स के साथ 12वें यानी आखिरी स्थान पर है।