Prithvi Shaw fitness: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने करियर के बेहद बुरे पल से गुजर रहे हैं। पृथ्वी को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी खराब चल रहा है जो सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। कुछ दिनों पहले शॉ को मुंबई की रणजी टीम से भी कुछ मैचों के लिए बाहर कर दिया गया था और इसके लिए उनकी खराब फिटनेस को दोष दिया गया था। अब पृथ्वी शॉ की इस हालत को देखकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें कुछ सलाह दी।
पृथ्वी खुद तय करें उन्हें क्या करना है
भज्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन जो भी हुआ मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को इस पर विचार करना होगा यह तय करना होगा कि उन्हें अपने करियर को किस तरह से आगे बढ़ाना है। ऐसी चीजों या तो करियर बनाती हैं या बिगाड़ती हैं और यह शॉ पर निर्भर करता है कि वह किस रास्ते पर जाना चाहते हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह पचाना बहुत मुश्किल है कि वह नीलामी में बिना बिके रह गया और यह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में लोगों ने कहा कि वह तेंदुलकर जितना प्रतिभाशाली है। हमारी समस्या यह है कि उन्होंने इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन जैसे बड़े खिलाड़ी से करना शुरू कर दिया। आप खिलाड़ी पर दबाव डालते हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ के मामले में क्रिकेट से कहीं ज्यादा और भी कई फैक्टर हैं।
फिटनेस पर काम करें पृथ्वी, कोहली से लें प्रेरणा
हरभजन ने शॉ को अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि अगर वह ऐसा करते हैं तो मुंबई का यह बल्लेबाज काफी आगे तक जा सकता है। भज्जी ने कहा कि शॉ को जो झटका लगा है वो इससे और मजबूत होकर उभरेंगे। वो अपनी फिटनेस पर मेहनत करें क्योंकि वो काफी युवा है। वो अभी 24-25 साल के होंगे और अगर वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दें तो वह बहुत आगे जा सकते हैं, क्योंकि हमने जिस पृथ्वी शॉ को देखा है फिलहाल वो उससे काफी अलग दिख रहे हैं। उन्होंने जाहिर तौर पर अपनी फिटनेस को नजरअंदाज किया है। आप टीम इंडिया के खिलाड़ियों कि फिटनेस को देखें तो वह मैदान पर दिखाई देती है और अगर शॉ को किसी से प्रेरणा लेनी है तो वह विराट कोहली हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं ताकि अगली पीढ़ी भी उनसे सीख सके।
इस बीच पृथ्वी के बचपन के कोच का मानना है कि उनके समाजिक दायरे में जो बदलाव आया उसकी वजह से वो खेल से विचलित हो गए। संतोष के मुताबिक शॉ का खेल के प्रति प्यार बरकरार है, लेकिन खेल में गिरावट की वजह उसके आसपास की चीजें हैं। उन्होंने कहा कि शॉ को जो प्रसिद्ध मिली उसने उनके करियर के पतन में बड़ी भूमिका निभाई।