T20 World Cup: ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले महीने वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में दो शतक और एक अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की ‘ए’ टीम के खिलाफ 48 गेंदों में 77 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में चयन नहीं हुआ। इससे वह निराश हैं।

हालांकि, 22 वर्षीय शॉ राष्ट्रीय टीम में मजबूत वापसी करने के लिए दृढ़ हैं। शॉ ने गुरुवार को मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले पांच-छह महीनों में सात से आठ किलो वजन कम किया है और अपने पसंदीदा चाइनीज फूड, मिठाई और गोल्ड ड्रीक से पूरी तरह से दूरी बना ली है। पांच टेस्ट, छह एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके शॉ 11 अक्टूबर से राजकोट में होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम में उपकप्तान हैं। फिलहाल वह अहमदाबाद में अभ्यास मैच खेल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न चुन जाने से निराश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न चुने जाने पर शॉ ने कहा, “मुझे निराशा हुई। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। ठीक है जब उन्हें (राष्ट्रीय चयनकर्ता) लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे मौका देंगे। भारत ए या अन्य टीमों के लिए जो भी मौका मिलेगा मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपनी फिटनेस के स्तर को बनाए रखूं।”

लंबे घरेलू सत्र को लेकर प्लान

घरेलू सत्र को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा, “मैं अपने खेल, फिटनेस और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सब कुछ पटरी पर है, लेकिन देखते हैं क्या होता है। मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मुझे जो भी मौके मिल रहे हैं उसमें मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं।”

सात से आठ किलो वजन कम करो

फिटनेस को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा, “मैंने अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं किया, लेकिन फिटनेस का काफी काम किया। मैंने पिछले आईपीएल के बाद वजन घटाने पर काम किया और सात – आठ किलोग्राम कम किया। मैंने बहुत समय जिम में बिताया, बहुत दौड़ लगाई। मिठाई खाना और कोल्ड ड्रिंक पीना बंद कर दिया है। चाइनीज खाना अब मेरे मेन्यू से बाहर हो गया है।”