रोहित शर्मा ने पिछले साल टेस्ट ओपनर के रूप में अपने पहला दोहरा शतक लगाया। जो शायद टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी भी थी। वास्तव में, जब उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में शुरुआत की, तब अपने शुरुआती दो टेस्ट में 2 शतक लगाए। पिछले साल रांची के मैदान पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। हालांकि, व्हाइट बॉल (सफेद गेंद) क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कुछ ऐसा है जो उनके बाकी कीर्तिमानों को पीछे छोड़ने के साथ विरोधी टीमों में खौफ भी पैदा करता है।
सचिन तेंदुलकर भले ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर रहे हों और वीरेंद्र सहवाग दूसरे, लेकिन जब बात एकदिवसीय मैचों में दोहरे शतक की होती है तो सबसे पहले नाम रोहित शर्मा का आता है, क्योंकि उन्होंने कई बार इस मुकाम को पार किया है। शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय ओपनर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दोहरे शतक नहीं लगाने की स्पेशल रिक्वेस्ट की है।
ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘वह उम्मीद से दोगुने दोहरे शतक लगाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ज्यादा नहीं। प्लीज रोहित पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, किसी भी अन्य देश के खिलाफ दोहरे शतक लगाना, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं।’ रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया था। तब रोहित 209 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने थे।
रोहित ने एक साल बाद 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ खेले वनडे में एक अलग स्तर की बल्लेबाजी की और 264 रन बनाए। उस मैच में श्रीलंका की पूरी टीम 251 रन पर सिमट गई थी, यानी रोहित के स्कोर से भी 13 रन कम पर ऑलआउट हो गई। रोहित ने 2017 में मोहाली में खेले गए वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया। यह भी श्रीलंका के खिलाफ ही था।
रोहित शर्मा 2007 में जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे गए पर थे, ब्रेट ली तभी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए थे। उस सीरीज को याद करते हुए ब्रेट ली ने बताया, रोहित के बल्ले की आवाज अन्य सभी से अलग थी। ब्रेट ली ने कहा, ‘बल्ले की वह आवाज… ऐसा लगा था मानो गेंद ठीक उनके बल्ले के बीचों-बीच टकराई है।’
ली ने कहा, ‘उन्हें बहुत साल हो गए, लेकिन अब भी उनमें बहुत सारा क्रिकेट बचा है। जब मैंने पहली बार रोहित को बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे वह आक्रामक लगे। यह उनके बल्ले की आवाज थी। आपको पता है कि जब लोग बल्ले के बीचों-बीच से गेंद को मारते हैं तो कैसी आवाज आती है, उनके बल्ले से वैसी ही आवाज निकल रही थी।’
रोहित ने वनडे में 50 के करीब औसत (49.27) से 224 मैचों में 9115 रन बनाए हैं। इसमें 29 शतक शामिल हैं। 2019 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।