Pro Kabaddi 2018: पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा टाई मैच है। पांचवें सीजन में उपविजेता रही गुजरात ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए उसके जीत के मंसूबे को खत्म कर दिया।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए जिसमें से चार रेड अंक थे तो वहीं एक बोनस अंक। रविंदर पहल और जोगिंदर नरवाल ने तीन-तीन अंक लिए। गुजरात के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाए जिसमें तीन रेड अंक तो वहीं चार बोनस अंक शामिल हैं। रोहित गुलिया ने पांच और सुनील कुमार ने चार अंक लिए। दिल्ली ने 19 रेड अंक अपने नाम किए तो वहीं गुजरात ने 17 रेड अंक लिए। दिल्ली ने 10 अंक टैकल से जुटाए। गुजरात के हिस्से 11 टैकल अंक आए। दोनों टीमों ने एक-एक बार एक दूसरे को ऑल आउट किया। गुजरात ने दो अतिरिक्त अंक लिए जबकि दिल्ली के हिस्से एक अतिरिक्त अंक आया।
गुजरात ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ का अंत 17-12 की बढ़त के साथ किया था लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने पुरजोर कोशिश करते हुए अंकों को पाटा। दिल्ली आखिरी समय एक अंक से आगे थी लेकिन गुजरात के महेंद्र राजपूत ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच का परिणाम पवन की आखिरी रेड पर टिका हुआ था जो खाली रही और मैच टाई हो गया।
Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming, PKL Season 6 Live Streaming at Hotstar, Star Sports
दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने शानदार अंदाज में महेंद्र राजपूत को आउट किया। महेंद्र राजपूत गुजरात के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होते हुए बड़ी गलती कर दी।
पवन कुमार को आउट कर रितुराज ने गुजरात को दो अंक दिलाया। दिल्ली के लिए इस मैच में वापसी करना नामुमकिन सा लग रहा है। पिछली दो रेड में गुजरात ने 8 प्वॉइंट्स की लीड बना ली है।
चंद्रन रंजीत ने बोनस लेकर रितुराज कोरावी को बाहर का रास्ता दिखाया। दिल्ली ने दो प्वॉइंट के लिए रिव्यू लिया। अंपायर ने रिव्यू को गलत करार दिया।
पवन कुमार डू और डाई में आकर दिल्ली को एक प्वॉइंट दिलाया। दिल्ली के लिए अंतिम के कुछ समय काफी अहम होने वाले हैं। चंद्रन रंजीत ने अब तक दिल्ली के लिए बेहतर खेला है।
गुजरात ने सुपर टैकल कर टीम को दो प्वॉइंट्स दिलाया। एक बार पिर गुजरात ने दिल्ली पर 5 प्वॉइंट्स की लीड हासिल कर ली। दिल्ली के पास वापसी करने के लिए 10 मिनट का समय बाकी।
परवेश भैंसवाल आज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गुजरात के कवर शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे रहे हैं। रवींदर पहल ने टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने एक प्वॉइंट्स हासिल किया। डू और डाई रेड में चंद्रन रंजीत प्वॉइंट्स लेने में कामयाब नहीं रहे। गुजरात की टीम को दो प्वॉइंट्स।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। गुजरात की टीम 5 प्वॉइंट्स से आगे। दिल्ली की कोशिश दूसरे हाफ में वापसी करने की होगी।
प्रपंजन ने दिल्ली के विशाल को टच कर बाहर किया। चंद्रन रंजीत डिफेंस पर। चंद्रन ने बोनस की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ एक प्वॉइंट्स ही मिल पाया।
शबीर बापू दिल्ली के लिए फ़ॉर्म में नजर नहीं आ रहे। चंद्रन रंजीत ने दिल्ली को एक प्वॉइंट दिलाने का काम किया। पिछले पांच मिनट के दौरान प्रपंजन तीन प्वॉइंट्स लेने में कामयाब रहे हैं।
शबीर बापू को डाइव लगाकर रितुराज कोरावी ने दबोज लिया। गुजरात को एक प्वॉइंटस और मिला। दिल्ली की टीम संयम के साथ नहीं खेल पा रही है और लगातार गलतियां कर रहे हैं।
दबंग दिल्ली ऑल आउट। अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली के खिलाड़ी अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख पाए। गुजरात को मिले तीन प्वॉइंट्स।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को के प्रपंजन ने दो अंक दिलाए। रवींदर पहल दिल्ली का ओर से रेड पर। दिल्ली में पांच खिलाड़ी डिफेंडर
दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने टॉस जीत लिया है। गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पहली रेड डालते हुए।
दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में पहली बार एक -दूसरे को टक्कर देने को तैयार है। दोनों टीमें मैट पर आ चुकी है।
दबंग दिल्ली में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक 60 से ज्यादा प्रो कबड्डी लीग के मैच खेल चुके हैं। ऐसे में टीम को फायदा मिलना तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम में युवा खिलाड़ी मौजूद है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के कोच ने मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। अजय कुमार, डोंग जियोन ली और हादी ओशतोराक से टीम को काफी उम्मीदें है।