Pro Kabaddi 2018: पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा टाई मैच है। पांचवें सीजन में उपविजेता रही गुजरात ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए उसके जीत के मंसूबे को खत्म कर दिया।

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए जिसमें से चार रेड अंक थे तो वहीं एक बोनस अंक। रविंदर पहल और जोगिंदर नरवाल ने तीन-तीन अंक लिए। गुजरात के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाए जिसमें तीन रेड अंक तो वहीं चार बोनस अंक शामिल हैं। रोहित गुलिया ने पांच और सुनील कुमार ने चार अंक लिए। दिल्ली ने 19 रेड अंक अपने नाम किए तो वहीं गुजरात ने 17 रेड अंक लिए। दिल्ली ने 10 अंक टैकल से जुटाए। गुजरात के हिस्से 11 टैकल अंक आए। दोनों टीमों ने एक-एक बार एक दूसरे को ऑल आउट किया। गुजरात ने दो अतिरिक्त अंक लिए जबकि दिल्ली के हिस्से एक अतिरिक्त अंक आया।

गुजरात ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ का अंत 17-12 की बढ़त के साथ किया था लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने पुरजोर कोशिश करते हुए अंकों को पाटा। दिल्ली आखिरी समय एक अंक से आगे थी लेकिन गुजरात के महेंद्र राजपूत ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच का परिणाम पवन की आखिरी रेड पर टिका हुआ था जो खाली रही और मैच टाई हो गया।

Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming, PKL Season 6 Live Streaming at Hotstar, Star Sports

Live Blog

21:10 (IST)09 Oct 2018
बराबरी पर छूटा मुकाबला

दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। 

20:59 (IST)09 Oct 2018
ऑल आउट गुजरात, दिल्ली की दमदार वापसी

दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने शानदार अंदाज में महेंद्र राजपूत को आउट किया।  महेंद्र राजपूत गुजरात के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होते हुए बड़ी गलती कर दी।

20:56 (IST)09 Oct 2018
गुजरात को मिला दो प्वॉइंट

पवन कुमार को आउट कर रितुराज ने गुजरात को दो अंक दिलाया। दिल्ली के लिए इस मैच में वापसी करना नामुमकिन सा लग रहा है। पिछली दो रेड में गुजरात ने 8 प्वॉइंट्स की लीड बना ली है।

20:50 (IST)09 Oct 2018
दिल्ली ने रिव्यू गंवाया

चंद्रन रंजीत ने बोनस लेकर रितुराज कोरावी को बाहर का रास्ता दिखाया। दिल्ली ने दो प्वॉइंट के लिए रिव्यू लिया। अंपायर ने रिव्यू को गलत करार दिया।

20:46 (IST)09 Oct 2018
चंद्रन रंजीत से उम्मीद

पवन कुमार डू और डाई में आकर दिल्ली को एक प्वॉइंट दिलाया। दिल्ली के लिए अंतिम के कुछ समय काफी अहम होने वाले हैं। चंद्रन रंजीत ने अब तक दिल्ली के लिए बेहतर खेला है।

20:41 (IST)09 Oct 2018
गुजरात ने किया सुपर टैकल

गुजरात ने सुपर टैकल कर टीम को दो प्वॉइंट्स दिलाया। एक बार पिर गुजरात ने दिल्ली पर 5 प्वॉइंट्स की लीड हासिल कर ली। दिल्ली के पास वापसी करने के लिए 10 मिनट का समय बाकी। 

20:37 (IST)09 Oct 2018
रवींदर पहल ने दिल्ली को दिलाया एक प्वॉइंट्स

परवेश भैंसवाल आज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गुजरात के कवर शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे रहे हैं। रवींदर पहल ने टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।

20:34 (IST)09 Oct 2018
दूसरे हाफ का खेल शुरू

दूसरे हाफ में दिल्ली ने एक प्वॉइंट्स हासिल किया। डू और डाई रेड में चंद्रन रंजीत प्वॉइंट्स लेने में कामयाब नहीं रहे। गुजरात की टीम को दो प्वॉइंट्स। 

20:28 (IST)09 Oct 2018
पहला हाफ गुजरात के नाम

पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। गुजरात की टीम 5 प्वॉइंट्स से आगे। दिल्ली की कोशिश दूसरे हाफ में वापसी करने की होगी।

20:23 (IST)09 Oct 2018
गुजरात का पलड़ा भारी

प्रपंजन ने दिल्ली के विशाल को टच कर बाहर किया। चंद्रन रंजीत डिफेंस पर। चंद्रन ने बोनस की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ एक प्वॉइंट्स ही मिल पाया।

20:19 (IST)09 Oct 2018
चंद्रन रंजीत ने दिलाया प्वॉइंट

शबीर बापू दिल्ली के लिए फ़ॉर्म में नजर नहीं आ रहे। चंद्रन रंजीत ने दिल्ली को एक प्वॉइंट दिलाने का काम किया। पिछले पांच मिनट के दौरान प्रपंजन तीन प्वॉइंट्स लेने में कामयाब रहे हैं।

20:13 (IST)09 Oct 2018
दिल्ली की टीम 5प्वॉइंट्स से पीछे

शबीर बापू को डाइव लगाकर रितुराज कोरावी ने दबोज लिया। गुजरात को एक प्वॉइंटस और मिला। दिल्ली की टीम संयम के साथ नहीं खेल पा रही है और लगातार गलतियां कर रहे हैं।

20:10 (IST)09 Oct 2018
दबंग दिल्ली ऑल आउट

दबंग दिल्ली ऑल आउट। अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली के खिलाड़ी अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख पाए। गुजरात को मिले तीन प्वॉइंट्स।

20:07 (IST)09 Oct 2018
के प्रपंजन ने दो अंक दिलाए

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को के प्रपंजन ने दो अंक दिलाए। रवींदर पहल दिल्ली का ओर से रेड पर। दिल्ली में पांच खिलाड़ी डिफेंडर

20:02 (IST)09 Oct 2018
पहली रेड डालते हुए गुजरात

दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने टॉस जीत लिया है। गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पहली रेड डालते हुए।

19:55 (IST)09 Oct 2018
दोनों टीमें तैयार

दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में पहली बार एक -दूसरे को टक्कर देने को तैयार है। दोनों टीमें मैट पर आ चुकी है।

19:51 (IST)09 Oct 2018
दिल्ली के अनुभवी खिलाड़ी को गुजरात के युवा देंगे चुनौती

दबंग दिल्ली में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक 60 से ज्यादा प्रो कबड्डी लीग के मैच खेल चुके हैं। ऐसे में टीम को फायदा मिलना तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम में युवा खिलाड़ी मौजूद है। 

19:44 (IST)09 Oct 2018
मैच से पहले बोले गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के कोच

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के कोच ने मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। अजय कुमार, डोंग जियोन ली और हादी ओशतोराक से टीम को काफी उम्मीदें है।