Pro Kabaddi League 2022 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वां सीजन शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ शुरू होगा। गत चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच पहला मैच खेला जएगा। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच मैच होगा। दिन के आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा।

फर्स्ट स्टेज में कुल 66 मुकाबले होंगे

प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में कुल 12 टीमें हैं। ये टीमें गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा हैं। फर्स्ट स्टेज में कुल 66 मुकाबले होंगे। ग्रुप स्टेज में ट्रिपल-हेडर या डबल-हेडर मैच होंगे। बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

8 नवंबर तक का शेड्यूल जारी

प्रो कबड्डी 2021 के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आयोजकों ने टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ यानी 8 नवंबर तक का शेड्यूल जारी कर दिए हैं। फर्स्ट लेग बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद पुणे में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबले होंगे और अंतिम चरण हैदराबाद में खेला जाएगा।

आइए जानते हैं प्रो कबड्डी 2022 के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

किस चैनल पर होगा प्रसारण

प्रो कबड्डी 2022 के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से पहला मुकाबला शुरू होगा।

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

प्रो कबड्डी 2022 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर किया जाएगा। प्रशंसक JioTV ऐप के जरिए लाइव एक्शन देख सकते हैं।