भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार यानी 12 मार्च 2022 से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डे-नाइट (दिन/रात्रि) मैच खेला जाना है। मतबल यह मैच गुलाली गेंद (पिंक बॉल) से खेला जाएगा। गुलाबी गेंद से अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 10 ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं। भारत और श्रीलंका ने 3-3 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। अब तक जितने भी पिंक बॉल टेस्ट खेले गए हैं, उनमें कोई भी मुकाबला पूरे पांच दिन (450 ओवर) तक नहीं चल पाया है।
यही नहीं, अब तक सिर्फ दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ही किसी पिंक बॉल टेस्ट मैच में 700 से ज्यादा रन बना पाईं हैं। पाकिस्तान ने अक्टूबर 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 702 रन बनाए। उसने वह मैच जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में 703 रन बनाए थे।
अब तक हुए 18 पिंक बॉल टेस्ट में से 12 मैच में दूसरे या तीसरे या फिर चौथे दिन नतीजा गया, सिर्फ 6 मुकाबले ही पांचवें दिन तक खिंच पाए। उसमें पांचवें दिन के पूरे ओवर नहीं हो पाए। इनमें से सबसे ज्यादा 4 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम शामिल रही है। उसने 4 पिंक बॉल टेस्ट ऐसे खेले जिनमें उसे पांचवें दिन का खेल पूरा होने से पहले जीत हासिल हुई। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भी इस तरह के 3-3 मैच में शामिल रहीं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अब तक 2 पिंक बॉल टेस्ट खेले गए हैं और दोनों का नतीजा पांचवें दिन का खेल खत्म होने से पहले आया। एक में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन से जीत हासिल हुई, जबकि एक में उसे श्रीलंका के हाथों 68 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ओवरऑल पाकिस्तान ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है, जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान ने 2 मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 15 से 19 दिसंबर 2016 के बीच खेले गए मैच का नतीजा 2 ओवर पहले ही आया था।
इंग्लैंड ने अब तक 6 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसने 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले उसे तीनों मैच में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, तीनों ही मैच के नतीजे पांचवें दिन (खेल खत्म होने से कुछ ओवर) ही आए।
पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत के 3 पिंक बॉल टेस्ट में से 2 मैच सिर्फ 3 दिन तक चले, जबकि एक मैच का नतीजा 2 दिन में ही आ गया। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में 22 नवंबर 2019 को पिंक बॉल टेस्ट शुरू हुआ था और 24 नवंबर को इसे उसने पारी और 46 रन से जीत लिया था।
एडिलेड में 17 दिसंबर 2020 को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट मैच शुरू हुआ था। इसका नतीजा भी 19 दिसंबर 2020 को आ गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में 24 फरवरी 2021 को दिन-रात्रि मैच शुरू हुआ और भारत ने 25 फरवरी को ही इसे 10 विकेट से जीत लिया।