भारत-पाक शृंखला के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत सरकार इस शृंखला को हरी झंडी दे दे तो पीसीबी इस सीरीज के मैचों के लिए एक पखवाड़े का समय निकाल सकता है। बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण 2016 में भारत-पाक शृंखला संभव नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा कि यह संभव है।

सेठी ने कहा कि हम लोगों का रुख आज भी वही है कि अगर भारत सरकार बीसीसीआइ को इजाजत देती है तो हम लोग उनके साथ बैठकर इस साल इस शृंखला के लिए 10 से 15 दिन का समय निकाल सकते हैं। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सेठी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई वजह समझ में नहीं आती कि क्यों तीन एकदिवसीय मैचों और दो टी20 मैचों की एक सीरीज नहीं खेली जा सकती। उन्होंने कहा कि ऐसा 10-15 दिन में किया जाता है। अगर दोनों सरकारें क्रिकेट को हरी झंडी देती हैं तो हमारी कोशिश होगी कि शृंखला हो।

सेठी ने कहा कि वे लोग इंतजार करेंगे और उन लोगों ने तय किया है कि वे अब जब भी खेलेंगे तो भारत का दौरा नहीं करेंगे बल्कि ये पाकिस्तान की घरेलू शृंखला होगी जिसका आयोजन किसी भी तटस्थ देश में होगा।