पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में बाबर आजम को टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट करने की तरकीब बताई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद इसका खुलासा किया है।

हालांकि, मैच से पहले टॉस के दौरान विराट कोहली और उनके बीच क्या बातचीत हुई थी, उसका ब्योरा देने से उन्होंने इंकार कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान आईसीसी इवेंट के बाद पहली बार घरेलू पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने बाबर आजम से दो सवाल पूछे।

पहला सवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बैटिंग कोच और बॉलिंग कोच से संबंधित था, जबकि दूसरा सवाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर था। पत्रकार ने पूछा, ‘इस सीरीज में न तो बैटिंग कोच है और न ही बॉलिंग कोच। आपको नहीं लगता कि मॉडर्न डे क्रिकेट में इन कोचेस का होना बहुत जरूरी है।’

इस पर बाबर आजम ने कहा, ‘बिल्कुल। मेरी ओपिनियन में ये कोचेस होने चाहिए। प्लेयर्स की टीम पूरी होती है तो मैनेजमेंट की टीम भी पूरी होनी चाहिए। लेकिन पीसीबी ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा। मेरे ख्याल से वे आपको ज्यादा बेहतर बता सकते हैं।’

बाबर आजम ही नहीं ये क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं बहनों से शादी, शाहिद अफरीदी की हैं 5 बेटियां

पत्रकार ने दूसरा सवाल पूछा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ जो मैच हमने जीता था, उसमें आपको चेयरमैन साहब ने बताया था कि रोहित शर्मा और केएल राहुल को कैसे आउट करना है, क्या वाकई ऐसा हुआ था?’

बाबर आजम ने कहा, ‘बिल्कुल। पीसीबी चेयरमैन साहब के साथ चर्चा होती रहती है। मैच में उतरने से पहले भी चर्चा हुई थी। काफी डिटेल में नहीं जाना चाहता कि क्या बात हुई थी, लेकिन हां बिल्कुल…।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से दो और रोचक सवाल किए गए।

एक था टॉस के दौरान विराट कोहली से क्या बातचीत हुई थी। दूसरा अब जब कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है तो वह क्या कहना चाहेंगे? बाबर ने कोहली से बातचीत के सवाल पर कहा, ‘मैं सबके सामने चर्चा का खुलासा नहीं करूंगा।’ दूसरे सवाल का जवाब जब तक वह देते इससे पहले ही मीडिया मैनेजर ने यह कहते हुए रोक दिया कि वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर ही सवाल पूछा जाय।

बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस से पहले बाबर आजम और विराट कोहली काफी देर तक बात करते दिखे थे। उनके बीच दोस्ताना महौल फैंस के बीच छाया रहा था।