इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में मंगलवार (15 अप्रैल) को दांतों तले उंगली दबा लेने वाला मैच हुआ। पंजाब किंग्स (PBKS) ने लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 245 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स 8 विकेट से मैच हार गई थी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 111 रन पर आउट हो गई।

पहली पारी के बाद लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 10-11 ओवर में मैच जीत जाएगी। जैसा उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ किया था। चेन्नई के खिलाफ 104 रन के लक्ष्य को उसने 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था। हालांकि, पंजाब किंग्स के इरादे कुछ और ही थे। उसने कोलकाता को 15.1 ओवर में 95 रन पर आउट कर दिया। उसके नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर को बचाने का रिकॉर्ड हो गया। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। चेन्नई ने आईपीएल 2009 में पंजाब खिलाफ 116 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।

आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव

टीमकुलविपक्षपरिणामतारीख
1पंजाब किंग्स111कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स 16 रन से जीता15 अप्रैल 2025
2चेन्नई सुपर किंग्स116/9किंग्स इलेवन पंजाबचेन्नई सुपर किंग्स 24 रन से जीता20 मई 2009
3सनराइजर्स हैदराबाद118मुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबाद 31 रन से जीता24 अप्रैल 2018
4किंग्स इलेवन पंजाब119/8मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाब 24 रन से जीती20 अप्रैल 2009
5सनराइजर्स हैदराबाद119/8पुणे वारियर्ससनराइजर्स हैदराबाद 11 रन से जीता17 अप्रैल 2013
6मुंबई इंडियंस120/9पुणे वारियर्समुंबई इंडियंस1 रन से जीता3 मई 2012
7पंजाब किंग्स125/7सनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स 5 रन से जीता25 सितंबर 2021
8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर126/8चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 रन से जीती21 मई 2008
9सनराइजर्स हैदराबाद126/6पुणे वारियर्ससनराइजर्स हैदराबाद 22 रन से जीता5 अप्रैल 2013
10किंग्स इलेवन पंजाब126/7सनराइजर्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाब 12 रन से जीती24 अक्टूबर 2020
11रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर126/9लखनऊ सुपर जायंट्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 रन से जीती1 मई 2023
12कोलकाता नाइट राइडर्स129/7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्स 5 रन से जीता8 मई 2008
13डेक्कन चार्जर्स129/7कोच्चि टस्कर्स केरलडेक्कन चार्जर्स 55 रन से जीता27 अप्रैल 2011
14पुणे वारियर्स129/9मुंबई इंडियंसपुणे वॉरियर्स 28 रन से जीता6 अप्रैल 2012