इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच पॉल कॉलिंगवुड ने टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की है। दरअसल, कॉलिंगवुड ने हार्दिक पांड्या को लेकर खुलासा किया है कि जब वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अंतरिम हेड कोच थे तो उस वक्त भारत के खिलाफ एक सीरीज में हार्दिक पांड्या उनके लिए सिरदर्द साबित हुए थे। कॉलिंगवुड ने कहा है कि उस सीरीज में पांड्या ने ऐसी चुनौतियां पेश की थी कि वो उनके लिए सिरदर्द बन गए थे।

पॉल कॉलिंगवुड ने कहा है कि टी20 सीरीज के पहले मैच में हार्दिक मेरे लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए थे। उन्होंने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल में अर्द्धशतक बनाया था और उसके बाद सीरीज के निर्णायक मैच में भी 71 रन की पारी खेली थी। इससे पहले पांड्या ने वनडे सीरीज में भी 100 रन बनाए थे और 6 विकेट झटके थे। भारत ने उस समय वनडे और टी20 सीरीज जीती थी।

पॉल कॉलिंगवुड ने हार्दिक पांड्या को ‘रॉकस्टार’ बताते हुए कहा कि वह सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाला खिलाड़ी है जो फ्रंट पर रहकर टीम को लीड करता है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पॉल कॉलिंगवुड ने आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले कहा कि वो अपने प्रदर्शन से गेम का रूख पलटने का दम रखता है। कॉलिंगवुड ने कहा, “जब हम भारत के खिलाफ खेल रहे थे तो मैं इंग्लैंड के कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ा हुआ था तो उस वक्त पांड्या मेरे लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए थे।”

पॉल कॉलिंगवुड ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से कभी भी खेल का रंग बदल सकते हैं और उनकी यह चीज विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनती है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats