वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे टीम इंडिया के पार्ट टाइम गेंदबाजों ने गेंद की। कोहली की गेंदबाजी से टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि कोहली से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कराने की योजना है। उनका यह बयान भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आया है।

हालांकि, टीम इंडिया के गेंदबाजों की फॉर्म ऐसी है कि सेमीफाइनल में शायद ही कोहली गेंदबाजी करें। पारस म्हाम्ब्रे ने इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के गेंदबाजी करने पर भी बयान दिया। कोहली ने 7 साल बाद वनडे क्रिकेट में विकेट लिया। रोहित शर्मा को भी एक दशक बाद वनडे में विकेट मिला।

स्कॉट एडवर्ड्स के विकेट पर क्या बोले पारस म्हाम्ब्रे

पारस म्हाम्ब्रे ने बीसीसीआई टीवी पर विराट कोहली के स्कॉट एडवर्ड्स के विकेट लेने पर कहा, “यह एक अच्छा सेटअप था। विराट को विकेट लेता देख अच्छा लगा। मैंने उन्हें फाइन लेग को थोड़ा एडजस्ट करते हुए देखा था। मैंने केएल (राहुल) को यह कहते हुए देखा कि वह कहां गेंदबाजी करने जा रहा है। यह एक शानदार सेट अप था।”

कोहली को डेथ ओवर्स में इस्तेमाल करने पर क्या बोले म्हाम्ब्रे

म्हाम्ब्रे ने कोहली की गेंदबाजी पर कहा, “मैंने रोहित से इस बात पर बातचीत की कि हम विराट का उपयोग कैसे कर सकते हैं? नई गेंद के साथ वह गेंद को स्विंग कराते हैं और पावरप्ले में हमें थोड़ा मौका देते हैं। विराट के लिए सबसे बड़ी चुनौती मीडिल फेज था, जहां उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की। उन्हें यहां भी सफलता मिली। अब हम उन्हें डेथ में इस्तेमाल करने जा रहे हैं। देखते हैं ऐसा कब होता है, लेकिन मुझे यकीन है कि उनके पास दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए चौंकाने वाले तेज यॉर्कर हैं। मुझे लगता है कि हम यह थोड़ा-बहुत देखेंगे।”

पारस म्हाम्ब्रे ने टीम इंडिया के अन्य पार्ट टाइम गेंदबाजों पर क्या कहा?

म्हाम्ब्रे ने टीम इंडिया के अन्य पार्ट टाइम गेंदबाजों को लेकर कहा, ” इस बात को लेकर मैं दो साल से रोहित के पीछे पड़ा हूं कि सूर्या को मैच में गेंदबाजी मिले। शुभमन वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों पर अभी भी काम चल रहा है। आखिरकार कप्तान ने खुद गेंदबाजी की। मैं साइड नेट्स में गेंदबाजी करते हुए विराट और शुभमन को देखता था। आखिरकार मैच में इसे देखकर खुशी हुई।”