Babar Azam in ODI 2023: आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर बेशक बाबर आजम इस वक्त काबिज हैं, लेकिन साल 2023 में 50-50 ओवर के पारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाए। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर शुभमन गिल, दूसरे पर विराट कोहली, तीसरे पर रोहित शर्मा हैं, लेकिन बाहर आजम 5 शीर्ष बल्लेबाजों में भी शुमार नहीं हैं। इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहते हुए बाबर आजम ने इस साल का समापन किया।

बाबर आजम का 2023 में वनडे में प्रदर्शन

बाबर आजम ने साल 2023 में पाकिस्तान के लिए 25 वनडे मैच खेले और इसकी 24 पारियों में उन्होंने 1065 रन बनाए। उन्होंने इस साल यह रन 46.30 की औसत के साथ बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले जबकि वह एक बार जीरो पर भी आउट हुए। इस साल उनका बेस्ट स्कोर 151 रन का रहा और उन्होंने 97 चौके व 14 छक्के लगाए। बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से वनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन ओवरऑल वह इस बार छठे नंबर पर रहे।

शुभमन गिल के नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2023 में सबसे ज्यादा रन वनडे में भारतीय बल्लेबाजी शुभमन गिल ने बनाए और 1584 रन के साथ वह पहले नंबर पर रहे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली 1377 रन के साथ रहे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 1255 रन के साथ रोहित शर्मा रहे जबकि डेरिल मिचेल ने 1204 रन बनाए और चौथे स्थान पर रहे। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका रहे जिन्होंने 1151 रन बनाए जबकि बाबर आजम छठे स्थान पर 1065 रन के साथ छठे स्थान पर रहे।

2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल- 1584 रन
विराट कोहली- 1377 रन
रोहित शर्मा- 1255 रन
डेरिल मिचेल- 1204 रन
पथुम निसानका- 1151 रन
बाबर आजम- 1065 रन