PAK-W vs NZ-W: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (14 अक्टूबर) को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में 54 रन से हरा दिया। ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही पाकिस्तान और भारत का सफर समाप्त हो गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 111 रन के टारगेट के जवाब में 11.4 ओवर में 56 रन पर आउट हो गई।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने पहले 5 विकेट 28 रन पर गंवा दिए। मुनीबा अली ने 15 रन जबकि इरम जावेद ने 3 रन बनाए। आलिया रियाज खाता भी नहीं खोल पाईं जबकि सफद शमास ने 2 रन बनाए तो वहीं सिदरा अमीन भी डक पर आउट हो गईं। निदा दार 6 रन बनाकर आउट हो गईं। निदा डार 9 और ओमिमा सोहैल 2 रन बनाकर आउट हुईं। सैयदा अरूब शाह और नश्रा संधू खाता भी नहीं खोल पाईं। सबसे ज्यादा रन कप्तान फातिमा सना ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया कर ने 3 विकेट लिए। ईडन कार्सन ने 2 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पारी, सूजी बेट्स ने बनाए 28 रन
पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में सूजी बेट्स ने 28 रन की पारी खेली जबकि जॉर्जिया प्लिमर ने 17 रन बनाए। इस मैच में एमिला केर ने 9 रन की पारी खेली और आउट हुईं। कप्तान सोफी डिवाइन ने 19 रन की पारी खेली जबकि ब्रुक हैलीडे ने 22 रन का योगदान टीम के लिए दिया। मैडी ग्रीन 9 रन बनाकर आउट हुईं जबकि इसाबेला गेज 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। रोजमेरी मेर, लिया तहुहू और फ्रें जोन्स ने 1-1 विकेट लिए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, फातिमा सना (सना), इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास।