पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना उतरेगी।भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान जीत के लिए बेताब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत उसका आत्मविश्वास बढ़ाएगी। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा मैदान जहां से पाकिस्तान की कई सुखद यादें जुड़ी हैं। पड़ोसी मुल्क के लिए यह मैदान बेहद खास है। चाहे वह इंजमाम उल हक का 100वां टेस्ट हो या भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत। इस मैदान का इन यादों के साथ खास कनेक्शन है।

बेंगलुरु में मिली थी ऐतिहासिक जीत

चिन्नास्वामी ही वह स्टेडियम है जहां पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। 1987 इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान भारत के दौरे पर आया था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले चार मुकाबले ड्रॉ रहे थे। आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने 16 रन से जीत हासिल की थी। यह पाकिस्तान की भारतीय जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज थी।

इंजमाम उल हक के लिए भी खास है चिन्नास्वामी स्टेडियम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी इस मैदान पर अपनी ऐतिहासिक पारी खेली थी। साल 2005 में जब इंजमाम ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला तो 184 रनों की शानदार पारी खेली थी। सिर्फ यही नहीं इस मैच में उनकी टीम ने भारत को उसी जमीन पर 168 रन से हराया था। इंजमाम आज भी इस मैच को करियर के सबसे खास पलों में मानते हैं।

यूनुस खान का दोहरा शतक

24 मार्च 2005 को बेंगलुरु में ही यूनुस खान ने दोहरा शतक जमाया था। 504 गेंदों का सामना करते हुए यूनुस ने 267 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ यूनुस खान ने नौ टेस्ट में 88.06 की औसत से 1321 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार टेस्ट में चार बड़े शतक लगाए थे। यूनुस खान ने अपने करियर में कुल 41 इंटरनेशनल शतक लगाए। इस तरह पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में वे सबसे आगे हैं।