Pakistan vs Sri Lanka Match: एशिया कप 2023 धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। टीम इंडिया ने मंगलवार 12 सितंबर को सुपर 4 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली। इससे बांग्लादेश की टीम रेस से बाहर हो गई और गुरुवार 14 सितंबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच नॉक आउट बन गया। मैच जीतने वाली टीम भारत से रविवार 17 सितंबर को फाइनल खेलेगी। हालांकि, एक सवाल यह है कि बारिश के कारण पाकिस्तान-श्रीलंका मैच धुला तो क्या होगा?
भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर चली गई। 228 रन की हार के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की निगाहें भारत-श्रीलंका मैच पर थी। टीम इंडिया यह मैच हार गई होती तो पाकिस्तान की परेशानी बढ़ जाती। रन रेट पर बात आने पर बाबर आजम की अगुआई वाली टीम के लिए पेंच फंस जाता।
पाकिस्तान को ले डूबेगी बारिश
पाकिस्तान की टीम नहीं चाहेगी कि कोलंबो में गुरुवार को बारिश हो। 228 रन की बड़ी हार की वजह से पाकिस्तान का रन रेट -1.892 है। श्रीलंका का रन रेट -0.200 है। दोनों टीमें 2-2 मैच खेली हैं और 1-1 जीती है। बारिश होने पर बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम फाइनल में होगी। पाकिस्तान के पास फाइनल में पहुंचने का एकमात्र विकल्प जीत है।
श्रीलंका के खिलाफ आसान नहीं होगी पाकिस्तान की राह
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे साफ है कि श्रीलंका के खिलाफ उसे दिक्कत आएगी। जिस पिच पर टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे वहां कुलदीप यादव के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक न चली। भारत के खिलाफ श्रीलंकाई स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी 10 विकेट लिए। टीम ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी भी अच्छी की।
क्या भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा
पाकिस्तान का स्पिन अटैक सधारण दिख रहा है और उसके लिए बुरी खबर हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल होना भी है। बाबर की टीम फाइनल में पहुंचती है तो एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा। टीम इंडिया 10वीं बार फाइनल में पहुंची और 7 बार खिताब जीत चुकी है। वनडे फॉर्मेट में साल 2018 में एशिया कप खेला गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।