एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार जीत के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम फेवरेट नहीं है। उन्होंने इसका कारण भी बताया साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि किस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए।
भारत है मोस्ट फेवरेट
मदन लाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ये टी20 का गेम है और इसके बारे में प्रीडिक्ट करना काफी मुश्किल होता है। भारत की टीम इस बार काफी अच्छी है, लेकिन ये भी देखना होगा कि वो किस तरह से खेलते हैं। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ये टीमें भी कुछ भी कर सकती हैं। ये एक ऐसा फॉर्मेट है जिसको लेकर काफी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
पाकिस्तान में है कांफिडेंस की कमी
मदन लाल ने आगे कहा कि इस बार भारत सबसे ज्यादा फेवरेट है और अगर आप कांबिनेशन की बात करें तो श्रेयस अय्यर के नहीं जाने पर काफी चर्चा हुई, लेकिन सेलेक्टर्स और कोच ही फैसला करते हैं कि हमें इस बार किस तरह का कांबिनेशन चाहिए। देखिए इस फॉर्मेट में अगर आपके लास्ट 6 ओवर भी अच्छे निकल जाते हैं तो आप चैंपियन बन जाते हो। इस बार पाकिस्तान की जो सबसे बड़ी कमी दिखती है वो ये है कि इस टीम में सेल्फ कांफिडेंस की कमी दिख रही है और उनके प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं और इसकी वजह से ही वो ज्यादा फेवरेट नहीं हैं।
कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में करें शामिल
मदन लाल ने कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान स्ट्रांग साइड है। वहीं कुलदीप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर रखना चाहिए क्योंकि वो अलग टाइप के गेंदबाज हैं जिन्हें 20-20 में भी मारना आसान नहीं है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि विकेट कैसी है और कांबिनेशन भी अहम हो जाता है। वैसे मुझे लगता है कि दुबई में तीन पेसर और दो स्पिनर जरूर खेलेंगे जिसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल होंगे।