भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर अपना रिकॉर्ड 49वां वनडे शतक लगाया। कोहली ने इस शतक के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। कोहली की इस पारी को लेकर दो पाकिस्तानी दिग्गज आमने-सामने आ गए।

मोहम्मद हफीज ने कोहली को बताया मतलबी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को मतलबी बताया लेकिन वहाब रियाज इससे सहमत नहीं है। क्रिकेट प्रोग्राम में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे कोहली की बल्लेबाजी थोड़ी मतलबी लगी। ये वर्ल्ड कप में तीसरी बार हुआ है। 49वें ओवर में वह सिंगल लेकर अपना शतक पूरा करना चाहते थे। उन्होंने अपनी टीम को ऊपर नहीं रखा। रोहित भी मतलबी हो कर खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह टीम के लिए खेल रहे थे अपने लिए नहीं।’

हफीज से सहमत नहीं वहाब रियाज

हफीज की इस बात से वहाब रियाज सहमत नहीं थे। उन्होंने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। हर किसी का रोल अलग है। विराट को खेल को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। आखिर के 8 ओवर में भारत ने 75 रन बनाए। सूर्य और जडेजा तेज खेले लेकिन कोहली का काम था कि वह आखिर तक टिके रहे। अगर कोहली आउट हो जाते तो आप वे दो पारियों नहीं देख पाते और भारत का स्कोर कभी 300 के पार नहीं पहुंचता।’

शुभमन गिल और रोहित पर अगल जिम्मेदारी

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें रोल के बारे में बात करनी होगी। रोहित और शुभमन गिल की शुरुआत करने की जिम्मेदारी है। विराट ने एंकर रोल लिया। श्रेयस अय्यर अग्रेसर है। कोहली और राहुल को पूरा मैच खेलना है। हां कोहली धीमे खेले लेकिन उनकी वजह से ही टीम 326 तक पहुंची।’