ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अपनी डॉक्युमेंट्री में 26 साल पुराने फिक्सिंग के राज का खुलासा किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने उन्हें घूस लेने का ऑफर दिया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर वे (पाकिस्तान) हार गए तो उनकी जान को खतरा है और उनके घर जला दिए जाएंगे।
उन्होंने अपनी डॉक्युमेंट्री में कहा कि,’यह ऐसा मामला था जिसमें मैं निर्दोष था। मुझे क्लीन चिट मिल गई थी। ये बात थी 1994 की पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले की, जब सलीम मलिक ने मुझे अपने होटल के कमरे में बुलाया था।’
वार्न ने आगे कहा कि,’मलिक मुझसे बोले कि, हम हार नहीं सकते। आप समझ नहीं सकते जब हम पाकिस्तान में हारते हैं क्या होता है। हमारे घर जला दिए जाएंगे। हमारे परिवार और हमारी जान को खतरा है।’ इसलिए उन्होंने मुझे और हर खिलाड़ी को स्टंप्स से बाहर की गेंद फेंकने के लिए करीब 1 लाख 45 हजार पाउंड (1.5 करोड़ रुपए) ऑफर किए थे।
वार्न ने कहा कि,’हालांकि, ये पैसा उतना ज्यादा था कि जितना हमें अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए भी नहीं मिलता था।’ लेकिन शेन वार्न के मुताबिक, उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया और अपने कप्तान को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मैच रेफरी को भी ये बताया। जिसके बाद 2000 में मलिक के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप में लाइफटाइम बैन लगा दिया।
ड्रग्स मामले में लिया मां का नाम
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज का पूरा क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा। 2003 में उन्हें ड्रग्स के आरोप में भी बैन कर दिया गया था। जिस पर बात करते हुए वार्न ने अपनी मां का जिक्र किया और बताया कि,’मैंने कभी कोई ड्रग्स नहीं लिए। बल्कि मुझे मेरी मां ने एक डाइट पिल दी थी जिससे वजन कम किया जा सकता था।’
ऑस्ट्रेलिया के इस महान गेंदबाज ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था। उनके नाम कुल 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे ऊपर इस सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। वार्न के नाम 708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट दर्ज हैं।