विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान क्रिकेट में दो बड़े बदलाव हो चुके हैं। बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है तो वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी हार को पचा नहीं पा रहे और भारत पर उल्टे-सीधे आरोप लगा रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सिकंदर बख्त ने अब टीम इंडिया पर टॉस में धांधली का आरोप लगा दिया है।

रोहित दूर क्यों फेंकते हैं सिक्का?

दरअसल, सोशल मीडिया पर सिकंदर बख्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक टीवी डिबेट में आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय टीम टॉस में धोखाधड़ी कर रही है। बख्त ने कहा है कि रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो वह सिक्के को दूर फेंकते हैं और विपक्षी टीम का कप्तान जाकर देखता भी नहीं है कि जो कॉल किया गया है वह सही है या गलत। सिकंदर बख्त की इस बात के बाद वीडियो में रोहित शर्मा के टॉस वाले कुछ क्लिप जोड़े गए हैं, जिसमें रोहित से टॉस का सिक्का दूर गिरता नजर आ रहा है।

रेफरी ही देखता है टॉस का सिक्का

सिकंदर बख्त का यह सवाल मजाकिया इसलिए है क्योंकि टॉस के समय सिक्के को देखने का काम मैच रेफरी का ही होता है। अक्सर दोनों टीम के कप्तान सिक्का उछलने के बाद अपनी-अपनी जगह पर ही रहते हैं और रेफरी के द्वारा ही सिक्के को देखा जाता है। फिर रेफरी ही बताता है कि किस टीम ने टॉस जीता है और फिर टॉस जीतने वाला कप्तान अपना फैसला बताता है कि वह पहले बल्लेबाजी करेगा या फिर गेंदबाजी। पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक तरह से रेफरी पर भी सवाल उठाए हैं।

पिच को लेकर भी लगे हैं आरोप

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की ओर से यह कोई पहली बार भारत पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय पिचों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने तो विश्व कप को आईसीसी का नहीं बल्की बीसीसीआई का इवेंट बता दिया था। उन्होंने कहा था कि स्टेडियम में ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ नहीं बजाया जाता। बता दें कि पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लीग स्टेज पर पाकिस्तान को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा था। इसमें से एक भारत ने भी दी थी।