पाकिस्तान ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में देर रात न्यूजीलैंड की टीम को 88 रन से पटखनी दे दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान (47) और सईम अयूब (47) हाई स्कोरर रहे। मोहम्मद रिजवान 8 और बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हो गए।

मैट हेनरी की हैट्रिक पर हारिस रऊफ ने फेरा पानी

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी अटैक का सामना नहीं कर सकी और पूरी टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 94 रन के अंदर ऑलआउट हो गई और इस तरह पाकिस्तान ने मैच को 88 रन से जीत लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं कप्तान टॉम लैथम ने 20 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का अहम योगदान रहा। हारिस ने 3.3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। हारिस ने टॉम लैथम, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र और बेन लिस्टर के विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम को 2 विकेट मिले।

बोर्ड की गलती की वजह से हारा न्यूजीलैंड!

न्यूजीलैंड की इस हार से यह सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है कि क्या न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को अपनी ही गलती की वजह से यह हार भुगतनी पड़ी है, क्योंकि न्यूजीलैंड की जो टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है वो एकदम नई-नवेली टीम है। न्यूजीलैंड के करीब 5-6 सीनियर प्लेयर इस वक्त आईपीएल खेलने के लिए भारत में मौजूद हैं। पाकिस्तान दौरे पर जो टीम गई है उसके कप्तान टॉम लेथम हैं, जबकि केन विलियमसन चोटिल हैं। इसके अलावा आईपीएल में न्यूजीलैंड के जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें टिम साऊदी, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर में दो विकेट लिए इसके बाद जब वो 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शाहीन अफरीदी को आउट कर दिया। शाहीन के विकेट के साथ ही उनकी हैट्रिक पूरी हो गई। 13वें ओवर में मैट हेनरी ने शादाब खान और इफ्तिकार अहमद का विकेट लिया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats