तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। विश्व कप के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से करेगी। पाकिस्तानी खिलाड़ी रविवार को सिडनी एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां लैंड होते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’ हो गई है। दरअसल, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को कोई रिसीव करने नहीं पहुंचा और फिर मजबूरन खिलाड़ियों को खुद अपना सामान ट्रक में लादना पड़ा।

एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का नहीं हुआ स्वागत

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह अपमान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने-अपने सामान को खुद ट्रक में लादते हुए दिख रहे हैं। सिडनी एयरपोर्ट पर न तो टीम का स्वागत करने कोई पहुंचा और ना ही उन्हें रिसीव करने के लिए पाकिस्तानी दूतावास को कोई अधिकारी मौजूद था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी गुस्से में है।

…जब विदेशी दौरे पर जाती है टीम

बता दें कि आमतौर पर जब कोई क्रिकेट टीम विदेशी दौरे पर जाती है तो वहां स्थित दूतावास के अधिकारी टीम के खिलाड़ियों को रिसीव करने एयरपोर्ट जाते हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम को लेने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं आया। यहां तक कि खिलाड़ियों के लिए बस भी नहीं थी। उन्हें ट्रक में ही अपना सामान खुद लादना पड़ा। इस दौरान सामान को ट्रक में लोड करने के लिए खिलाड़ियों को बस 2 विदेशी लोगों का साथ मिला।

शान मसूद की कप्तानी में खेलेगी टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम नए कप्तान के अंडर खेलेगी। बाबर आजम इस टीम के कप्तान नहीं हैं। बाबर ने विश्व कप की हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट का और शाहीन अफरीदी को टी20 का कप्तान बनाया गया है। शान मसूद की कप्तानी में 18 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।