17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। मेन लीग स्टेज की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी और 24 अक्टूबर को होना है भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला। इस मुकाबले से पहले जहां गहमागहमी शुरू हो गई है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक नापाक करतूत भी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पर भारत का नाम हटाकर यूएई लिख रखा है।

आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट्स में सभी टीमों को अपनी जर्सी पर सीने के दाएं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य होता है। इस लिहाज से 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है।

लिहाजा सभी टीमों की जर्सी पर भारत का नाम होना चाहिए। लेकिन गुरुवार को सामने आई कई टीमों की जर्सी में से पाकिस्तान की जर्सी एकदम अलग थी। जर्सी पर ‘आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021’ लिखा जाना था जबकि पाकिस्तान ने भारत की जगह यहां यूएई लिखा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

हालांकि अभी पाकिस्तान के किसी आधिकारी हैंडल से ये तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये तस्वीर अन्य टीमों की जर्सी के साथ दिखी है। अन्य सभी टीमों की जर्सी पर भारत का नाम ही लिखा है।

T20 World Cup: हेड कोच के बाद पीसीबी ने टीम में भी किए बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने वाले कप्तान को किया शामिल

भारत को हराने पर मिलेगा ब्लैंक चेक- रमीज राजा

पाकिस्तान की वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि, पाकिस्तान के एक बड़े व्यापारी ने उन्हें यह वादा किया है कि अगर उनकी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दे देती है तो उन्हें वह ब्लैंक चेक सौंपेंगे।

गुरुवार को पाकिस्तान में आयोजित इंटर प्रोविन्शियल कोऑर्डिनेशन (IPC) की सीनेट स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में रमीज ने कहा, ‘एक बड़े निवेशक ने मुझे कहा कि पीसीबी के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार है अगर पाकिस्तान आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो।’

बीसीसीआई के सहारे चल रहा है पाकिस्तान क्रिकेट: रमीज राजा

रमीज राजा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में क्रिकेट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहारे ही चल रहा है। रमीज राजा का कहना है कि आईसीसी को अपने राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई से हासिल होता है। रमीज राजा ने पीसीबी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में यह बात कही। पीसीबी को अपनी कुल कमाई का 50 फीसदी हिस्सा आईसीसी से मिलता है। इसका मतलब यह हुआ कि बीसीसीआई के सहारे ही पीसीबी चल रहा है।

पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है। इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है। एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं। अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान को कोई राजस्व नहीं लेने देंगे, तो इससे हमारा क्रिकेट बोर्ड बिखर सकता है।’

भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में इससे पहले कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। दोनों टीमें 7 बार वनडे वर्ल्ड कप में और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इन सभी मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 2007 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जो टाई हो गया था।

इस मुकाबले को पाकिस्तान ने बॉल आउट नियम से गंवाया था। इसके बाद फाइनल में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।