पाकिस्तान क्रिकेट टीम 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को लेकर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें एशिया कप के दौरान उठे ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर भारत का मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया है। इस प्रोमो में पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा भी हैं। पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर बनाए प्रोमो में भारत का मजाक उड़ाने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय फैंस ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब भी दिया है।

क्या है इस प्रोमो में?

PCB की ओर से शेयर किए गए क्लिप में एक ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट पाकिस्तान में घूमता हुआ दिखाया गया है। क्लिप की शुरुआत किसी रेस्टोरेंट से होती है जहां उस टूरिस्ट को डिनर के लिए बुलाया गया और उसका बिल पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने चुकाया। आगा ने टूरिस्ट का बिल देते हुए कहा, “मेहमान हो जी आप हमारे (आप हमारे मेहमान हैं)।” आगा की इस लाइन के बाद वह टूरिस्ट कहता है शुक्रिया और पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ करता है।

इंदौर में होटल के बाहर महिला ने क्यों पकड़ा था रोहित शर्मा का हाथ? महिला ने खुद वीडियो जारी कर बताई वजह

इस वीडियो का अगला सीन कुछ ऐसा होता है कि एक लोकल टैक्सी ड्राइवर टूरिस्ट से कहता है कि वह देश में किसी मेहमान से पैसे नहीं लेगा। जब टूरिस्ट टैक्सी से उतरकर चला जाता है, तो ड्राइवर उसे याद दिलाने के लिए उसे रोकता है और कहता है, “यार, हैंडशेक भूल गए आप! लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे।”

एशिया कप में भारत ने नहीं मिलाया था पाकिस्तानियों से हाथ

वीडियो की यही लाइन भारत पर एक तंज के रूप में है। दरअसल, पिछले साल एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम से किसी भी मैच में हाथ नहीं मिलाया था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तानी टीम से ‘No Handshake’ की पॉलिसी अपनाई थी। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान से 3 मौकों पर हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच विवाद की वजह सिर्फ हाथ मिलाने से इनकार करना ही नहीं था बल्कि इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रिएक्शन और बयान भी विवाद की वजह थे। फाइनल में तो टीम इंडिया ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया था।