Pakistan Champions Trophy Semi Final Qualifiction Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं। न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर रह गई है। भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचना लगभग तय है।
ग्रुप ए में बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड 1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश के भरोसे है। इस ग्रुप के अगले मैच में अगर न्यूजीलैंड को जीत मिलती है तो बांग्लादेश और पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर पैक हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का यह अहम मैच रावलपिंडी में सोमवार (24 फरवरी) को खेला जाएगा। पाकिस्तान की निगाहें इस मैच पर होंगी।
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश जीत हासिल करे। इससे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के 2-2 अंक हो जाएंगे। भारत के 4 अंक होंगे। पाकिस्तान रेस में बना रहेगा। बांग्लादेश की हार से न्यूजीलैंड और भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की जीत के बाद पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच जीतना होगा। उसे 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड को भारत हरा दे। फिर नेट रनरेट पर मामला आ जाएगा। भारत के साथ तीनों टीमों में से सबसे बेहतर रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में होगी।
अगर पाकिस्तान को बांग्लादेश हरा देता है तो वह सेमीफाइनल की रेस में होगा। इस स्थिति में न्यूजीलैंड पर बाहर होने का खतरा मंडराएगा। फिर 3 मार्च को न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ जीतना जरूरी हो जाएगा। ऐसा होने पर तीनों टीमों का 4-4 अंक होगा। बेहतर नेट रनरेट वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका देखने के लिए क्लिक करें।