ICC World Test Championship: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेलने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकते हैं। आकाश ने हालांकि, भारत के भी क्वालिफाई करने की संभावना से इंकार नहीं किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका को डार्क हॉर्स (Dark Horse/अप्रत्याशित विजेता) बताया है।
आठ मार्च को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2021-23) की पाइंट्स टेबल (Points Table) में टॉप पर बना हुआ है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। भारत के खिलाफ बुरी तरह हारने के बावजूद श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम अब तक 3 सीरीज खेल चुकी है, जबकि चौथी खेल रही है। इसके बावजूद उसका पर्सेंटाइल सिर्फ 54.16 ही है। इसके पीछे एक कारण उसका 11 में से 3 मैच हारना है। टीम इंडिया ने 11 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 ड्रॉ खेले हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। टीम इंडिया ही सिर्फ इकलौती टीम है जिसकी यह चौथी सीरीज चल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका दूसरी और पाकिस्तान अपनी तीसरी सीरीज खेल रहा है। ऐसे में इन टीमों के पास अपनी स्थिति बेहतर करने के ज्यादा मौके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत के अब सिर्फ 7 मैच बचे हैं। एक मैच उसे इंग्लैंड में खेलना है। दो टेस्ट मैच की सीरीज उसे बांग्लादेश में खेलनी है। वहीं, घरेलू मैदान पर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज खेलनी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 100 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। ड्रॉ से काम नहीं चलेगा। आपको सीरीज के चारों मैच जीतने होंगे।’
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज की गिनती नहीं कर रहा हूं। मैं न्यूजीलैंड की भी गिनती नहीं करूंगा। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका के पास क्वालिफाई करने का मौका है। मेरा मानना है कि यह मौका तीन टीमों ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान के पास है। हालांकि, पाकिस्तान अगर पटरा पिचें तैयार नहीं करता है, तो उसके और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होने की प्रबल संभावना है।’

आकाश ने इसके अलावा फाइनल की रेस में दक्षिण अफ्रीका को ‘डार्क हॉर्स’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका एक ‘डार्क हॉर्स’ है। अगर वे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराते हैं, तो उनके पास अच्छा मौका है। वे घर पर जीतेंगे, यह विदेशी मैदान पर होने वाली सीरीज है, जिस पर उन्हें ध्यान देना होगा। इसलिए, उनके पास एक अच्छा मौका है। लेकिन सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। मुझे लगता है कि इन्हीं दोनों के बीच फाइनल होने जा रहा है।’