PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के हाथों क्लीन स्वीप होने से बच गई। हालांकि इस जीत के बावजूद जिम्बाब्वे को इस सीरीज में 1-2 से हार मिली। पाकिस्तान ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीते थे।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने जीत के लिए मिले 133 रन के टारगेट को 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया और सीरीज का समापन जीत के साथ किया। ब्रायन बेनेट को उनकी 43 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज सुफियान मुकीम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पाकिस्तान को 2 विकेट से हार मिली

तीसरे मैच में पाकिस्तान के लिए बेस्ट पारी कप्तान सलमान आगा ने खेली और 32 रन बनाए जबकि तैयब ताहिर ने 21 रन, कासिम अकरम ने 20 रन, अराफाद मिन्हास ने नाबाद 22 रन तो वहीं अब्बास अफरीदी ने 15 रन की पारी खेली। इस टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। जिम्बाब्वे के लिए मुजाराबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने आए ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 गेंदों पर 43 रन ठोके। इसके बाद मारुमनी ने 15 रन जबकि डियोन मायर्स ने 13 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने 19 रन का योगदान दिया। आखिरी में टिनोटेंडा मापोसा ने नाबाद 12 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट लिए जबकि जहानदाद खान को 2 सफलता मिली।

इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया और वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया।