भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच में हाथ न मिलाने की हुई घटना के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट चर्चा में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके लिए पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत और पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की।

पीसीबी का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से टॉस के दौरान हाथ मिलाने से मना किया। उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टीम सीट भी अदान-प्रदान नहीं होने दिया। आईसीसी ने पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया था।

पीसीबी ने खूब नौटंकी की

पीसीबी ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बुधवार (17 सितंबर) को मैच से पहले दूसरी बार आईसीसी से पायक्रॉफ्ट की शिकायत की, लेकिन फिर उसकी मांग को खारिज कर दिया गया। इस बीच पीसीबी ने खूब नौटंकी की। यह जातने की कोशिश की कि वह यूएई के खिलाफ मैच में नहीं उतरेगा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

चौथे सबसे अनुभवी मैच रेफरी

पाकिस्तान-यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। पाइक्रॉफ्ट ने 2009 से अब तक 100 से अधिक टेस्ट मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है और वे चौथे सबसे अनुभवी मैच रेफरी हैं। यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा विवाद हुआ और पायक्रॉफ्ट रेफरी रहे हों। 2018 सैंडपेपर गेट के दौरान पायक्रॉफ्ट रेफरी थे। वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर जुर्माना लगा चुके हैं।

सैंडपेपर गेट के दौरान मैच रेफरी थे पायक्रॉफ्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉल टेम्परिंग करते हुए पकड़ी गई थी। यह मैच सैंडपेपर गेट टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इस मैच के दौरान एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे। पायक्रॉफ्ट ने ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट का प्रतिबंध और उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। उन्होंने कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत काटने के अलावा तीन डिमेरिट अंक दिए थे। लाइव मैच के दौरान बैनक्रॉफ्ट सैंडपेपर के एक टुकड़े के साथ पकड़े गए थे , जिसे वह गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में काफी हंगामा हुआ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंततः स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का निलंबन लगाया गया।

कोहली पर कोंस्टास से कंधा लड़ाने के लिए लगाया जुर्माना

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान सैम कोंस्टास से विराट कोहली ने कंधा लड़ाया था। एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे। उन्होंने कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था। कोहली को न्यूनतम सजा मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने पायक्रॉफ्ट पर निशाना साधा था। उनका कहना था कि कोहली को बैन करना चाहिए था।

पायक्रॉफ्ट का क्रिकेट करियर

पायक्रॉफ्ट ने जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ तीन टेस्ट और 20 वनडे खेले। संयोग से, उनका टेस्ट डेब्यू हरारे में भारत के खिलाफ हुआ था, जहां उन्होंने दो पारियों में क्रमशः 39 और 46 रन बनाए थे। यह जिम्बाब्वे का पहला टेस्ट भी था और तब तक वह अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर चुके थे। उनका वनडे डेब्यू लगभग 10 साल पहले 1983 के विश्व कप में हुआ था। पाइक्रॉफ्ट उस मैच में खेले थे, जिसमें कपिल देव ने 175 रनों की पारी खेली थी।