Pak vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है और दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा। शुक्रवार को होने वाले इस फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमें जोर लगाएंगी और जो भी टीम जीतेगी वो चैंपियन बनेगी।
इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2 मैच खेले थे और इस टीम ने दोनों ही मुकाबले जीते और 4 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर रही तो वहीं पाकिस्तान ने 2 में से एक मैच जीता और एक मैच गंवाया और 2 अंक के साथ ये टीम दूसरे नंबर पर रही। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2 मैच खेले और उसे दोनों में ही हार मिली। अंकतालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई। अब पाकिस्तान को फाइनल जीतने के लिए काफी जोर लगानी होगी क्योंकि कीवी टीम गजब की लय में दिख रही है। आइए जानते हैं क्या फाइनल के लिए पाकिस्तान की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से बतौर ओपनर फखर जमान और बाबर आजम को उतारेगा तो वहीं तीसरे नंबर पर सऊद शकील होंगे जबकि चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। वहीं पांचवें स्थान पर सलमान आगा बैटिंग करते हुए नजर आएंगे जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 134 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद तैयब ताहिर और खुशदील शाह होंगे जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और अबरार अहमद होंगे। सलमान आगा टीम के लिए 5वें गेंदबाज की भूमिका में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद।
फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के।