Pakistan vs New Zealand T20I Series: ऑलराउंडर मार्क चैपमैन के आतिशी शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज भी ड्रॉ पर छुड़ा ली। मार्क चैपमैन की पारी ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पचासे (98 रन, 62 गेंद, 7 चौके और 4 छक्के) पर भी पानी फेर दिया।

पाकिस्तान ने 14 और 15 अप्रैल को लाहौर में खेले गए मुकाबलों में क्रमशः 88 और 38 रन से जीत हासिल की थी। लाहौर में ही 17 अप्रैल को सीरीज का टी20 मैच खेला गया। उसे न्यूजीलैंड ने 4 रन से अपने नाम किया था। बारिश के कारण रावलपिंडी में 20 अप्रैल को खेले गए मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

रावलपिंडी में 24 अप्रैल की रात खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉम लैथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 19.2 ओवरमें 4 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

मार्क चैपमैन ने 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली। खास यह है कि न्यूजीलैंड ने 9.5 ओवर में महज 73 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने पांचवें विकेट के लिए 9.3 ओवर (57 गेंद) में 121 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम की झोली में जीत डाल दी।

जेम्स नीशम 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंद में 36 और इमाद वसीम ने 14 गेंद में 31 रन की तूफानी पारियां खेलीं। कप्तान बाबर आजम 18 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुने गए मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। मार्क चैपमैन ने सीरीज में सिर्फ एक बार ही आउट हुए। उन्होंने 5 मैच में 290 के औसत से सबसे ज्यादा 290 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.71 का रहा। मार्क चैपमैन को उनके अच्छे प्रदर्शन का एक लाभ यह भी मिला कि पाकिस्तान के खिलाफ 27 अप्रैल से होने वाली 5 मैच की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में उनका चयन भी हो गया।