Washington Sundar vs New Zealand: रांची में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टी20 मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपनी गेंदबाजी के कारण छा गए। उन्होंने न सिर्फ पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी की बल्कि एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया (Team India) की वापसी भी कराई। तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बन रहे कीवी बल्लेबाजों को वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को रन बनाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तीसरे ओवर में गेंद थमाई। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए। कीवी ओपनर फिन एलेन (Finn Allen) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 5वीं ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दिलेरी दिखाई और लाइन नहीं बदली। फिन एलेन (Finn Allen) उनके चंगुल में फंस गए। अगली ही गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को कैच थमा बैठे।
मार्क चैपमैन का विकेट
फिन एलेन के आउट होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) बल्लेबाजी करने आए और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का जादू देखने को मिला। उन्होंने लगातार तीन गेंद पर चैपमैन को अपनी स्पिन से चकमा दिया। चौथी गेंद पर उन्होंने अपनी दाईं तरफ छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। इस तरह चैपमैन बगैर रन बनाए पवेलियन लौट गए।
वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टी20 में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिए। अक्षर पटेल (Axar Patel) और रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को खेलने का मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन काफी कम रन दिए।