न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से आगे है। 29 अप्रैल को हुए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया था। इससे पहले 27 अप्रैल को हुए पहले वनडे में पाकिस्तान 5 विकेट से जीता था। इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने वाले मोहम्मद रिजवान 5 नंबर पर बैटिंग करने आए थे। रिजवान ने पहले वनडे में 42 और दूसरे वनडे में 54 रन की पारी खेली थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान 5 नंबर पर बैटिंग करने से खुश नहीं हैं।
रिजवान ने चार नंबर पर बैटिंग की जताई इच्छा
सोमवार को कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं और चार नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, लेकिन टीम कॉम्बिनेश के लिए उन्हें अपना पसंदीदा स्लॉट त्यागना पड़ा है। मोहम्मद रिजवान ने पांच नंबर पर बैटिंग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “अगर आप मुझसे ईमानदारी से पूछेंगे तो मैं वनडे में पांच नंबर पर बैटिंग करने से खुश नहीं हूं, क्योंकि मुझे चार नंबर पर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद है, लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं क्या चाहता हूं बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि मेरे कोच और कप्तान ने क्या जिम्मेदारी दी है।”
15-16 साल से काफी कुछ त्यागा है- रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा है कि मुझे चार नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन मैंने इसको लेकर किसी से शिकायत नहीं की है, मुझे मेरे कोच और कैप्टन की तरफ से जो कहा जाएगा वह मैं करूंगा। रिजवान ने कहा कि कोच और कप्तान टीम के हित को ध्यान में रखकर ही सबकुछ करते हैं। रिजवान ने कहा कि मैं पिछले 15-16 साल से बहुत कुछ त्याग रहा हूं, लेकिन किसी से कभी शिकायत नहीं की। हम वहीं करने के लिए तैयार हैं जो हमारे कोच और कप्तान तय करते हैं।
चार नंबर पर मोहम्मद रिजवान का बैटिंग रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में पांच नंबर पर बल्लेबाजी की है। पहले में उन्होंने 34 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे वनडे में 41 गेंदों में 54 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि रिजवान का चार नंबर पर भी बैटिंग रिकॉर्ड अच्छा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4 नंबर पर खेली 20 पारियों में 43.64 की औसत से 742 रन बनाए हैं। चार नंबर पर रिजवान ने 2 शतक और पांच अर्द्धशतक जड़े हैं।