पाकिस्तान ने बीती रात खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को 38 रनों से रौंद दिया। लगातार दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। कल रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बहुत शानदार रही। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 193 रन का लक्ष्य दिया था।

बाबर और रिजवान की पारियों पर भारी रहे हारिस के 4 विकेट

पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने अपनी तीसरी टी20 सेंचुरी पूरी की। बाबर ने 58 गेंदों में यह शतक पूरा किया तो वहीं उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने भी 34 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। बाबर और रिजवान की मैच जिताऊ पारियों के बीच टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी का भी जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा। हारिस रऊफ ने लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए। हारिस ने कल के मैच में 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

हारिस के नाम दर्ज हुआ यह शानदार रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पहले टी20 में भी हारिस रऊफ ने 4 विकेट झटके थे। इसी के साथ हारिस ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लेने वाले हारिस रऊफ दूसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले उमर गुल भी लगातार दो मैचों में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लिए हैं सबसे ज्यादा 4 विकेट

वहीं सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने के मामले में हारिस रऊफ पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले उमर गुल 6 बार और सईद अजमल 4 बार 4 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि रऊफ के तीनों 4 विकेट हॉल न्यूजीलैंड के खिलाफ आए हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के 192 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान टॉम लैथम 19 रन बना पाए। अब सीरीज का तीसरा मैच सोमवार को खेला जाएगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats