वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और बाबर आजम की टीम को 21 रन से जीत मिली। पाकिस्तान की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज फखर जमां की भूमिका सबसे अहम रही जिन्होंने तेज पारी खेलकर पाकिस्तान को इस स्थिति में पहुंचाया कि डकवर्थ-लुईस नियम से इस टीम को जीत हासिल हुई। फखर जमां ने इस मैच में खुलकर बल्लेबाजी की और अपनी शतकीय पारी के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कुल 11 छक्के लगाए साथ ही 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

फखर जमां ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज ने इस मैच में 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 81 गेंदों पर 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 126 रन की पारी खेली। इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने भी उनका पूरा साथ दिया और नाबाद 66 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 194 रन की साझेदारी हुई। फखर जमां ने इन 11 छक्कों की मदद से वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।

फखर जमां अब पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 18 छक्के लगाए हैं और उन्होंने इमरान नजीर को पछाड़ दिया। इमरान नजीर ने साल 2007 में कुल 9 छक्के लगाए थे और वह अब तक पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे। फखर जमां अब उनसे आगे निकल गए और पहले स्थान पर पहुंच गए।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

18 – फखर जमां (2023)
9 – इमरान नजीर (2007)
8 – अब्दुल्ला शफीक (2023)
8 – इफ्तिखार अहमद (2023)
7 – मिस्बाह उल हक (2015)

तीसरे नंबर पर पहुंचे फखर जमां

न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाने के बाद फखर जमां अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वहीं इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर 20-20 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। फखर जमां ने सिर्फ 3 पारियों में 18 छक्के लगाए।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा – 20 (7 पारी)
डेविड वार्नर – 20 (7 पारी)
फखर जमां – 18 (3 पारी)