पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में लाहौर में कमाल की पारी खेली और शतक लगाया। कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह से फेल होने के बाद बाबर आजम ने जिस तरह से इस मैच में वापसी की और शतक लगाया वो तारीफ के काबिल रहा। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका तीसरा शतक रहा और उन्होंने ये उपलब्धि पहली पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया।

T20I में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने बाबर

बाबर आजम ने कीवी टीम के खिलाफ शतक लगाया और दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी टीम के लिए 58 गेंदों पर 3 छक्के व 11 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 174.14 का रहा। बाबर की इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए।

ये बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान तीसरा शतक रहा और वो इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में तीन शतक लगाने वाले पहले दुनिया के कप्तान भी बन गए। बाबर आजम ने अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक इस साल लगाया जबकि इससे पहले उन्होंने साल 2021 और फिर 2022 में भी शतक लगाया था यानी उन्होंने लगातार तीन साल में तीन शतक लगाए हैं।

बाबर आजम ने की सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी

बाबर आजम ने सूर्यकुमार यादव, कोलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली। बाबर का ये तीसरा शतक था और इन तीनों ने भी टी20 आई में तीन-तीन शतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने अब तक कुल 4 शतक लगाए हैं।

T20I में सर्वाधिक शतक

4 – रोहित शर्मा
3 – बाबर आजम
3 – सूर्यकुमार यादव
3 – कॉलिन मुनरो
3 – ग्लेन मैक्सवेल