Asia Cup 2023 1st Match PAK vs NEP Live Streaming: एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में बुधवार से हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान और नेपाल दोनों ग्रुप ए का हिस्सा हैं। इस ग्रुप में तीसरी टीम भारत है। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
पहली बार एशिया कप खेलेगी नेपाल की टीम
रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी। नेपाल ने ACC प्रीमियर कप 2023 के फाइनल में यूएई को मात देकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था। उस टूर्नामेंट में नेपाल ने 4 मैच खेले थे, जिसमें से 3 में जीत और 1 मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में नेपाल को हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हो सकता है।
पाकिस्तान vs नेपाल मैच का कहां होगा टेलीकास्ट?
एशिया कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होंगे। भारत में टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी और इंग्लिश समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर भी एशिया कप के मैचों का टेलीकास्ट होगा।
दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच को देख पाएंगे तो वहीं डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री में मैच देख सकते हैं। साथ ही फैनकोड और जिओ सिनेमा पर भी एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
इन देशों में कहां होगा एशिया कप का प्रसारण?
भारत के अलावा बात करें एशिया कप में हिस्सा लेने वाले देशों की या अन्य पड़ोसी देशों की तो वहां भी स्टार स्पोर्ट्स ही सभी मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव और भूटान सहित सभी देशों में फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही लाइव प्रसारण देख सकेंगे।