वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने बेहद ऊपयोगी पारी खेली और टीम को संभालने का काम किया। शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को तब संभाला जब इस टीम के तीनों शीर्ष बल्लेबाज सिर्फ 38 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सऊद शकील ने ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि रिजवान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बखूबी संभाला। साऊद शकील ने इस मैच के जरिए वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया।
सऊद शकील ने 32 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में सऊद शकील पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर पहले टीम के दवाब को कम किया। उन्होंने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 7 चौके निकले। हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शकील 68 रन बनाकर आउट हो गए और उन्हें आर्यन दत्त ने कैच आउट करवा दिया। शकील ने यह रन 52 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 9 चौकों की मदद से बनाए।
रिजवान ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज मो. रिजवान ने भी इस मैच में 58 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वह भी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 68 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। रिजवान ने इस पारी के दौरान 8 चौके लगाए, लेकिन उन्होंने चौथे विकेट के लिए सऊद शकील के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। रिजवान और शकील के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रन की अहम साझेदारी हुई और इससे टीम को संभलने में काफी मदद मिली। इस मैच में पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और कप्तान बाबर आजम 5 रन, फखर जमां 12 रन और इमाम उल हक 15 रन बनाकर आउट हो गए।
