पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। मुल्तान में पहला मैच सोमवार (6 अक्टूबर) से खेला जाएगा। पाकिस्तान को पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वह बांग्लादेश से कभी टेस्ट मैच नहीं हारा था।

उस सीरीज के दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लगातार गिरते फॉर्म और पिता बनने की वजह से बाहर रखा गया था। पहले टेस्ट में भी उन्हें मुश्किल समय का सामना करना पड़ा था। शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में मौका मिला है। उनके अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह और आमिर जमाल की भी प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। शाहीन की तरह नसीम को भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था।

जमाल को बांग्लादेश सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था, लेकिन फिटनेस क्लीयरेंस न मिलने से वह नहीं खेल पाए। उन्होंने लगभग एक साल पहले पाकिस्तान के लिए अपनी पहली टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 18 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। जमाल ने सिडनी में तीसरे टेस्ट में नंबर 9 पर 82 रन की जुझारू पारी भी खेली थी।

PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, बेन स्टोक्स टीम से बाहर

खुर्रम शहजाद भी ड्रॉप

शाहीन, नसीम और जमाल को खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली और मीर हमजा की जगह मौका मिला है। शहजाद ने दूसरे बांग्लादेश टेस्ट में तीनों में से सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 90 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इससे मेहमान टीम का स्कोर 26/6 हो गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की।

अबरार अहमद की प्लेइंग 11 में जगह बरकरार

स्पिनर अबरार अहमद की प्लेइंग 11 में जगह बरकरार है। पाकिस्तान के शीर्ष सात खिलाड़ी पिछले मैच की तरह ही बने हुए हैं। इंग्लैंड ने शनिवार को ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। टीम कप्तान बेन स्टोक्स के बिना मैदान पर उतरेगी, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।