Joe Root become left-hander: पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच बेजान पिच पर चल रहे पहले टेस्ट में कई शतक देखने को मिले। पिच में गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) दूसरी पारी में लैफ्ट हैंडर बन गए। दूसरी पारी के दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने बाद जो रूट दाएं हाथ के बजाय बाएं हाथ (Left Hand) से बल्लेबाजी करने लगे। रूट को ऐसे देखकर सभी चौंक गए। जो रूट के इस कदम में पाकिस्तान के पिच के साथ-साथ उनके गेंदबाजों का भी मजाक उड़ाया।
लेफ्ट हैंडर बने जो रूट (Joe Root became a left hander)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूट ने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ (लेफ्ट हैंडर) का बल्लेबाज बनकर खेलना शुरू कर दिया। रूट ने जाहिद महमूद की गेंदबाजी पर लेफ्ट हैंडर बनकर खेलने का फैसला किया। उन्होंने लैफ्ट हैंड से खेलते हुए एक स्वीप शॉट खेला और भागकर एक रन भी लिया। रूट का यह रूप देखकर सभी हैरान हो गए। इस पारी में रूट ने 73 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे।
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं (Joe Root has scored more than 10,000 runs in Test cricket.)
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रूट रन बनाने के लिए क्रिकेटिंग शॉट्स पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, ऐसें में उनकी तरफ से इस तरह के एक्सपेरीमेंट काफी हैरान करने वाले हैं। इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से ‘बैज़बॉल’ ब्रांड खेलने के कारण अब नए शॉट्स भी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जो रूट जैसा बल्लेबाज पूरी तरह से अपना ग्रिप और स्टांस बदल दे यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए कुछ नया है।
बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने भी 579 रन बनाए, उसके बाद दूसरी पारी में रूट (73 रन), क्रॉली (50 रन) और ब्रूक (87 रन ) के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत 342 रनों का लक्ष्य मिला।