PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया गया और शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया गया। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम फिलहाल 1-0 से पीछे है और दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 30 अगस्त यानी शुक्रवार से होगी। ये टेस्ट मैच भी रावलपिंडी में ही खेला जाएगा जहां पहले मैच का आयोजन किया गया था। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था।

शाहीन अफरीदी हुए टीम से बाहर

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने जिन प्लेइंग 12 का ऐलान किया है उसमें से 11 खिलाड़ी शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इस टीम में अबराब अहमद और मीर हमजा की एंट्री हुई है। वहीं शाहीन को बाहर किया गया और पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले अन्य 10 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर किया जाना एक चौंकाने वाले फैसला है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से वह तीनों प्रारूपों में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को हाल ही में उनकी ऑफ-फील्ड हरकतों के साथ-साथ टीम के लिए उनके प्रदर्शन के लिए भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शाहीन की जगह टीम में अबरार अहमद को शामिल किया जा सकता है।

शाहीन ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 30 ओवर गेंदबाजी की और और 88 रन देकर 2 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था। शाहीन के बाहर होने को लेकर टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और हमने इसके लिए उनसे बात की थी। वो अपनी गेंदबाजी में कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं जिससे कि वो और ज्यादा प्रभावी हो सकें। वो अजहर महमूद के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। हम शाहीन को बेस्ट प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं और वो क्रिकेट के हर प्रारूप में हमारी टीम के लिए अहम हैं। वो हाल ही में पिता भी बने हैं और हम ऐसा मौका देख रहे हैं जहां वो अपने परिवार के पास जाएं और कुछ वक्त बिता पाएं।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 12

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।