बांग्लादेश ने रविवार (25 अगस्त) को रावलपिंडी में 10 विकेट से पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा। बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ही आउट हो गई। बांग्लादेश ने 30 रन के टारगेट को 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। हालांकि, शकील दूसरे पारी में डक पर आउट हुए। रिजवान ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया। पाकिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पारी घोषित करने के बाद टेस्ट मैच हारी है। इस मामले में उसने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की बराबरी कर ली।

पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की बराबरी की

पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें 3-3 बार पारी घोषित करने के बाद मैच हारी हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार पारी घोषित करने के बाद मैच हारी हैं। भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश 1-1 बार पारी घोषित करने के बाद टेस्ट हारी हैं। नीचे कौन सी टीम किस टीम के खिलाफ पारी घोषित करने के बाद मैच हारी इसकी पूरी लिस्ट दी गई है।

टीमपरिणामअंतरटॉसबैटिंगबनामग्राउंडटेस्ट शुरू होने वाली तारीख
पाकिस्तानहार5 विकेटजीता1इंग्लैंडलाहौर21 अक्टूबर 1961
वेस्टइंडीजहार7 विकेटजीता1इंग्लैंडपोर्ट ऑफ स्पेन14 मार्च 1968
भारतहार10 विकेटहारा1वेस्टइंडीजकिंग्स्टन21 अप्रैल 1976
ऑस्ट्रेलियाहार18 रनजीता1इंग्लैंडलीड्स16 जुलाई 1981
साउथ अफ्रीकाहार2 विकेटहारा1इंग्लैंडसेंचुरियन14 जनवरी 2000
जिम्बाब्वेहार7 विकेटजीता1भारतदिल्ली18 नवंबर 2000
साउथ अफ्रीकाहार8 विकेटजीता1ऑस्ट्रेलियासिडनी2 जनवरी 2006
इंग्लैंडहार6 विकेटजीता1ऑस्ट्रेलियाएडिलेड1 दिसंबर 2006
वेस्टइंंडीजहार3 विकेटजीता1ऑस्ट्रेलियाब्रिजटाउन7 अप्रैल 2012
ऑस्ट्रे्लियाहारइन और 135 रनजीता1भारतहैदराबाद2 मार्च 2013
श्रीलंकाहार5 विकेटजीता1पाकिस्तानशारजाह16 जनवरी 2014
साउथ अफ्रीकाहार7 विकेटजीता1ऑस्ट्रेलियाएडिलेड24 नवंबर 2016
पाकिस्तानहारइन और 18 रनजीता1ऑस्ट्रेलियामेलबर्न26 दिसंबर 2016
बांग्लादेशहार7 विकेटजीता1न्यूजीलैंडवेलिंगटन12 जनवरी 2017
इंंग्लैंडहार1 रनजीता1न्यूजीलैंडवेलिंगटन24 फरवरी 2023
इंग्लैंडहार2 विकेटजीता1ऑस्ट्रेलियाबर्मिंघम16 जून 2023
पाकिस्तानहार10 विकेटहार1बांग्लादेशरावलपिंडी21 अगस्त 2024
टेस्ट क्रिकेट में पारी घोषित करके हारने वाली टीमें