पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में जमकर अपने बल्ले का दम दिखाया और शतकीय पारी के करीब पहुंचकर मैदान छोड़ने का हैरानी भरा फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने दूसरे अभ्यास मैच में कप्तानी नहीं की थी, लेकिन वह बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 50 ओवर में 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। इस मैच में बाबर आजम की जगह शाबाद खान ने कप्तानी की थी।

बाबर आजम ने बनाए 90 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अभ्यास मैच में बाबर आजम छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में उन्होंने 59 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली और फिर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए जिससे की अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका मिल सके। हालांकि बाबर आजम अपने शतक से सिर्फ 10 रन ही पीछे थे और वह चाहते तो शतक लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने शतक के करीब आकर ऐसा फैसला किया और सबको हैरत में डाल दिया। हालांकि बाबर आजम ने इस पारी से दिखा दिया कि वह अच्छे टच में हैं और इससे पहले भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 80 रन की पारी खेली थी।

इस अभ्यास मैच की बात करें तो पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने 22 रन की पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने 16 रन बनाए। इसके बाद अबदुल्लाह शफीक ने 12 रन बनाए जबकि इफ्तिखार अहमद ने 83 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले शादाब खान ने 9 रन बनाए जबकि आगा सलमान ने 10 तो वहीं उसामा मीर ने 15 रन की पारी खेली। कंगारू टीम की तरफ से इस मैच में मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान को 14 रन से हार मिली।